शाह-चौहान के युगल गीतों ने दर्शकों का मन मोहा।
अप्रतिम इवेन्ट्स द्वारा मुकेश के शताब्दी समारोह पर *तारों में सज के* कार्यक्रम आयोजित।
बीकानेर। मुकेश के शताब्दी समारोह पर आयोजित फिल्मी गीतों के कार्यक्रम *तारों में सज के* का आयोजन रविन्द्र रंगमंच पर हुआ। अप्रतिम इवेन्ट्स बीकानेर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। गत तीस वर्षों से स्टेज शो करने वाले मुख्तार शाह एवं प्रिया चौहान मुम्बई ने इस अवसर पर एक से बढ़कर एक मुकेश के गाये गानों की सुमधुर प्रस्तुतियां देकर बीकानेर वासियों का दिल जीत लिया।
इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक मदन गोपाल खत्री, स्वागताध्यक्ष अरुण अग्रवाल, रामदेव अग्रवाल, बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रबन्धक, उद्यमी अनिल जैन, सीए माणक कोचर, बृजगोपाल दैया, कैलाश अरोड़ा, कौशल कुमार कालड़ा, रामरतन धारणिया ने मुम्बई से पधारे कलाकारों का भावभीना अभिनन्दन किया। संगीता सेठी ने मुम्बई से आयी कार्यक्रम संचालिका मंगला खाडिलकर का काव्यमयी परिचय विशेष अन्दाज में प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर मुख्तार शाह एवं प्रिया चौहान ने युगल गीत प्रस्तुत कर तालियां बटौरी। प्रस्तुत गीतों की शृंखला में आवारा हूँ, तुम रूठी रहो मैं मनाता रहूं, कोई जब तुम्हारा हृदय तोड़ दे, कभी-कभी मेरे दिल में, तुम अगर मुझको न चाहो तो कोई बात नहीं इत्यादि गीतों ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। मुम्बई के कल्पेश सोलंकी के निर्देशन में संगीत के सुर सजे। इससे पूर्व जयनारायण व्यास कॉलोनी के राष्ट्रीय सहायक विद्यालय की छात्राओं द्वारा नृत्य प्रस्तुति के साथ देशभक्ति गीत से कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
इस अवसर पर संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन, समाजसेवी एन. डी. रंगा, राजाराम स्वर्णकार, चन्द्रशेखर जोशी ने अतिथि कलाकारों का सम्मान किया। कार्यक्रम के स्थानीय संचालक मदन गोपाल खत्री रहे, वहीं नरेश खत्री, ललित दुबे, के. के. सोनी एवं डॉ. शमीन्द्र सक्सेना मंच सहयोगी रहे। कार्यक्रम संयोजक मुनीन्द्र अग्निहोत्री ने बताया कि अप्रतिम इवेन्ट्स बीकानेर का यह 16वां कार्यक्रम रहा। कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनों के प्रति उन्होंने आभार ज्ञापित किया।