*कंपाउंड स्टमच अधिक फायदेमंद है* इस विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन।





उदयपुर। पशुचिकित्सा महाविद्यालय में कार्यरत साइन्स क्लब द्वारा प्रथम वर्ष स्नातक विद्यार्थीयों के लिये *कंपाउंड स्टमच अधिक फायदेमंद है* इस विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l इस अवसर पर सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. मितेष गौड़ ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम मे सहायक आचार्य डॉ. अभिषेक गौरव, डॉ. दिनेश चौहान, डॉ. सुनील अरोड़ा ने मूल्यांकन किया। छात्रों ने गाय-भैस मे जीवाणु किण्वन प्रकिया के फायदे, कैसे मिथेन गैस उत्सर्जन को कम किया जा सकता है, डेटोक्सिफिकेशन की भूमिका आदि बिंदुओं पर प्रकाश डाला। 

 


श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए  मिहिका शर्मा, हितेश कुमार, गौतम जोशी को अनुक्रमे प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कृत से पुरस्कृत किया। वेटेरिनरी एनाटोमी संकाय की इस अनूठी पहल की सभी ने सरहना की | कार्यक्रम का संचालन तृतीय वर्ष के छात्र सत्य प्रकाश ने किया। कार्यक्रम उपरांत एनाटोमी विभागाध्यक्ष डॉ बलवंत मेश्राम ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।


2023-05-02 19:45:51