100 से अधिक संगठनों के प्रमुखों ने एक साथ सुनी 100वीं मन की बात।



 

100 से अधिक संगठनों के प्रमुखों ने एक साथ सुनी 100वीं मन की बात। 

सेल्फ़ी पॉइंट का रहा क्रेज़। 

कोटा-(सुरक्षा राजौरा) मन की बात के 100वें प्रसारण पर कोटा बूंदी संसदीय क्षेत्र के कोटा शहर में नवाचार द्वारा  भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के तत्वावधान में 100 से अधिक व्यापारी उधमी एवं सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने एक साथ सुनी मन की बात। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ संयोजक एवं जीएमए अध्यक्ष राकेश जैन ने बताया कि मन कि बात के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री जी ने राष्ट्र के उन नायाब हीरो से देश और दुनिया का परिचय करवाया जो अपने कार्य में बेमिसाल होते हुए पहचान स्थापित नहीं कर पा रहे थे। जीएमए महामंत्री रमेश आहूजा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेश बिरला रहे। अध्यक्षता भाजपा ज़िलाध्यक्ष रामबाबू सोनी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा महामंत्री जगदीश जिंदल मोर्चा के पूर्व ज़िलाध्यक्ष बद्री गोचर भाजपा उपाध्यक्ष रितेश चित्तौडा उपस्थित थे। कार्यक्रम में कोटा की सभी प्रमुख व्यापारिक संस्थाओं प्रमुख समाज बंधुओं सहित ग्रुप्स के पदाधिकारियो की उपस्थिति ने कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की। ला कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष दुर्लभ चौहान ने बताया कि कार्यक्रम में सेल्फ़ी पॉइंट का भारी क्रेज़ रहा सभी ने सेल्फ़ी पॉइंट पर फोटो क्लिक कर अपने स्टेट्स लगाये।


2023-05-02 18:35:02