सीमेन्ट कम्पनी ने अचानक रोका। काम ठेका श्रमिक हुए बेरोजगार।
सीमेन्ट कम्पनी ने अचानक रोका।
काम ठेका श्रमिक हुए बेरोजगार।
एच एम एस ने मुख्य अभियन्ता से काम पर रखवाने की रखी माँग।
कोटा। (सुरक्षा राजौरा) कोटा थर्मल में कार्य कर रहे 19 ठेका श्रमिकों को अचानक कार्यमुक्त कर देने से उनके सामने रोजगार का संकट गहरा गया है। इन श्रमिकों को वापस काम पर रखवाने के लियॆ हिन्द मजदूर सभा से सम्बद्ध थर्मल ठेकेदार वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारी अध्यक्ष आज़ाद शेरवानी के नैतृत्व में मुख्य अभियन्ता से मिले और पत्र सौंपा। वार्ता में महासचिव बद्रीलाल शर्मा, जगदीश मेहरा, बिरधीलाल नागर, रईस मन्सूरी एवं केलाशचन्द मौजूद रहे। अध्यक्ष आज़ाद शेरवानी ने बताया कि एश हेंडलिंग प्रथम में सायलो सिस्टम में लगभग 22 वर्ष से ए सी सी सीमेन्ट कम्पनी के तहत 19 श्रमिक लगातार कार्यरत थे। इन्हें अचानक 27 अप्रेल 2023 को बिना नोटिस दिये कार्य से हटा दिया गया जबकि श्रम कानून के तहत कार्यमुक्त करने से पूर्व नोटिस दिया जाता है। ठेका श्रमिक तीन दिन से थर्मल गेट पर रोजगार पर वापस आने की प्रतीक्षा में बैठे हैं। कार्यरत फर्म ने अचानक काम बन्द कर दिया है।
प्रशासन द्वारा इनका कार्य किसी अन्य फर्म से करवाया जा रहा है। यदि इस कार्य पर फर्म बदल गई है तो इसमें इन गरीब असहाय मजदूरों का क्या दोष है। जो भी फर्म ये कार्य कर रही है, उसके पास इन श्रमिकों को समायोजित करवाया जाये। यदि इनको इस प्रकार बेरोजगार किया गया तो इनके परिवार का भविष्य क्या होगा? इनके परिवार आत्महत्या करने पर मजबूर हो जायेंगे। ये सब पिछले 22 वर्ष से प्लान्ट हित में कार्य कर रहे हैं। इसलिये इनका रोजगार सुरक्षित करना थर्मल प्रशासन का दायित्व है। रोज़गार की माँग के लिये थर्मल गेट पर बिरधीलाल नागर, क्लेमेंट रोडा, मनोज शर्मा, रईस मन्सूरी, कैलाश चन्द चौधरी, ज्ञान सिंह चौधरी, राजेन्द्र सिंह दिनेश नागर, शिवप्रकाश, कृपाशंकर, वकार अहमद, राजेन्द्र कुमार, मोहम्मद रफीक, राजेन्द्र वर्मा, महेंद्र कुमार, वीरेन्द्र सिंह आदि ने प्रदर्शन किया।