10वीं बार एचडीपी डोनेट कर निभाया इंसानियत का धर्म।



10वीं बार एचडीपी डोनेट कर निभाया इंसानियत का धर्म।

टीम जीवनदाता के एक मैसेज पर डोनेशन के लिए तैयार रहते हैं रक्त वीर। 

 

कोटा। (सुरक्षा राजौरा) एसडीपी की आवश्यकता हो या रक्त की टीम जीवनदाता से जुड़े हुए सेवाभावी लोग 24 घंटे निरंतर अपनी सेवा से लोगों के जीवन में खुशियां लाने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में अकाउंटेंट का काम करने वाले मनोज न्याति एक कॉल पर तुरंत आने को तत्पर रहते हैं। ऐसे में बारां निवासी प्रभु दयाल 65 को एसडीपी की आवश्यकता होने पर वह बारां से कोटा आया जहां पर अटेंडेंट ने टीम जीवनदाता के संयोजक व लायंस क्लब के रीजन चेयरमैन भुवनेश गुप्ता को कॉल किया। उसके बाद हमेशा की तरह ही मैसेज को वायरल किया गया। न्याति ने जैसे ही मैसेज को देखा वह तुरंत एसडीपी डोनेशन के लिए पहुंच गए और दसवीं बार एसडीपी डोनेट की। उनके यह संस्कार उनके परिवार में भी देखने को मिलते हैं। कोरोना के समय उनके पुत्र सारांश एवं पुत्री साक्षी न्याति एवं मनोज द्वारा सबसे अधिक प्लाज्मा डोनेशन किया गया। परिवार ने 21 बार प्लाज्मा डोनेशन किया जो 42 लोगों को चढ़ा। मनोज न्याति बताते हैं कि जीवन अमूल्य है इसमें सेवा करने कि जो भावना ईश्वर ने हमें दी है उस भावना के अनुरूप लोगों की मदद को हमेशा आगे आना चाहिए, इन मरीजों में से कोई भी ईश्वरीय शक्ति हो सकती है। टीम जीवनदाता के संयोजक भुवनेश गुप्ता ने कहा कि गर्मी के मौसम में रक्त की निरंतर कमी देखने को मिल रही है। ऐसे में युवा पीढ़ी को आगे आना चाहिए। वहीं अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं को भी छोटे-छोटे ब्लड कैंप लगाकर शहर की मदद करनी चाहिए।

 


2023-04-27 13:06:15