माली सैनी आरक्षण समिति द्वारा एक दिवसीय सांकेतिक धरना।



 

बीकानेर। भरतपुर में चल रहे माली सैनी कुशवाहा शाक्य मौर्य आरक्षण संघर्ष समिति के समर्थन में बुधवार को बीकानेर के माली सैनी आरक्षण समिति द्वारा एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया गया।  माली सैनी कुशवाहा मौर्य शाक्य समाज को 12 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने, आरक्षण में गिरफ्तार हुए सभी आंदोलनकारियों पर जो भी मुकदमे दर्ज हैं वह खारिज करने, तथा आरक्षण के लिए शहीद हुए मोहनलाल सैनी को शहीद का दर्जा दिए जाने एवं मुआवजे के तौर पर एक करोड़ की राशि व उनके परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान करने की मांग को लेकर धरना दिया गया। सांकेतिक धरने पर माली समाज के समस्त मोहल्लों से दो-दो प्रमुख व्यक्ति शामिल हुए। सीएम अशोक गहलोत को भेजे गए मांगपत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि अगर राजस्थान सरकार ने आरक्षण संघर्ष समिति की मांगों का समय रहते निस्तारण नहीं किया तो यह आंदोलन और उग्र होगा। भरतपुर-बूंदी की तर्ज पर बीकानेर में भी विशाल धरना प्रदर्शन चक्काजाम की स्थिति हो सकती है। बुधवार को आयोजित सांकेतिक धरने में वरिष्ठ नेता गोपाल गहलोत, उपमहापौर राजेंद्र पंवार सहित सैकड़ों सामाजिक बंधु उपस्थित रहे


2023-04-26 20:04:47