श्री ब्राह्मण स्वर्णकार पेंशनर्स सोसायटी, बीकानेर का बारहवां वार्षिक अधिवेशन संपन्न।
बीकानेर | श्री ब्राह्मण स्वर्णकार पेंशनर्स सोसायटी, बीकानेर का बारहवां वार्षिक अधिवेशन एवं होली स्नेह मिलन समारोह में अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए राधाकिसन भजूड़ ने कहा कि हमारे समाज के सेवानिवृत साथी समाज उत्थान में महत्ती भूमिका निभा रहे हैं | पेंशनर्स सोसायटी को युवाओं के मार्गदर्शन हेतु समय-समय पर शिविर आयोजित करने चाहिए | मुख्य अतिथि महेशचंद्र आर्य ने युवा प्रतिभाओं को प्रशिक्षित करने हेतु गर्मी की छुट्टियों में शिविर की बात दोहराई | विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद लक्ष्मी स्वर्णकार ने नारी शिक्षा की तरफ ध्यान देने की बात कही | विशिष्ट अतिथि समाजसेवी सेवाराम सोनी ने समाज के सर्वांगीण विकास की बात कही |
कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों ने माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया | संगीत गुरु ज्ञानेश्वर सोनी ने सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की | स्वागत उद्बोधन देते हुए सोसायटी के सचिव प्रेमप्रकाश महेचा ने वर्ष भर की गतिविधियाँ साझा की | कोषाध्यक्ष प्रेमरतन मंडोरा ने वर्ष 2022-23 का आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया | होली स्नेह मिलन में कवि-कथाकार एवं मंच संचालक राजाराम स्वर्णकार ने अपनी काव्य रचनाओं से खूब तालियाँ बटोरी | संगीतज्ञ ज्ञानेश्वर सोनी ने हर हर हर महादेव का ओजस्वी गीत सस्वर गाकर कार्यक्रम को उंचाइयां प्रदान की | समाज की विभिन्न समितियों के पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया | सभी के प्रति आभार सोसायटी अध्यक्ष सुन्दरलाल सोनी ने ज्ञापित किया |