छह साल की नौरीन ने रखा पहला रोज़ा।



 
बीकानेर। यहाँ के नूरानी मस्जिद, रानीसर बास इलाक़े की रहने वाली छः वर्षीया नौरीन क़ादरी ने अपना पहला रोज़ा रख कर बारगाह-ए-इलाही में मोमिना होने का शुक्राना अदा किया। बीकानेर के रहने वाले मुहम्मद अली क़ादरी और आलिया क़ादरी की लख़्त-ए-जिगर नौरीन ने माह-ए-रमज़ान आने से पहले ही रोज़ा रखने का एहद किया था और इस मुक़द्दस माह के शुरू होते ही रोज़ा रख कर अपना एहद पूरा किया। ये बच्ची अपने माँ-बाप के साथ सुबह तीन बजे सेहरी के लिए उठी और सेहरी के बाद फजर की नमाज़ के साथ ही दिन भर इबादतों में मशगूल रही। शाम को इफ़्तार के इन्तेज़ार में इसकी ख़ुशी देखते ही बनती थी। जैसे ही मग़रिब की अज़ान हुई तो नौरीन क़ादरी ने रोज़ा इफ़्तार कर अल्लाह की बारगाह में सजदा-ए-शुक्र अदा किया। नौरीन के पहला रोज़ा रखने पर इसकी बुआ डॉ. नूरजहाँ ने भी मुबारकबाद दी है। 

2023-03-25 20:03:59