जुलूस-ए-मुहम्मदी की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक आयोजित। 




बीकानेर। 5 अक्टूबर, गुरुवार को ईद-ए-मिलादुन्नबी के मौके पर निकाले जाने वाले जुलूस-ए-मु हम्मदी की व्यवस्थाओं के लिए एक मीटिंग रखी गई जिसमें बीकानेर शहर की तन्ज़ीम-ए-अइम्मा और भारतीय मुस्लिम शांति मिशन सहित मुस्लिम समाज के गणमान्य लोगों ने शिरकत की। मीटिंग में ये तय किया गया कि 9 अक्टूबर,2022 को ईद-ए-मिलादुन्नबी के दिन सुबह 7:30 बजे जुलूस-ए-मुहम्मदी निकाला जाएगा। ये जुलूस मुहल्ला दमामियान से शुरू होकर मुहल्ला पिंजारान, मुहल्ला छिंपान, लाल गुफा, गोगा गेट, मुहल्ला गुजरान, पुरानी जेल रोड, सिटी कोतवाली, मुहल्ला भिश्तियान, सब्जी मंडी, कोटगेट से मुहल्ला महावतान, 2 पीर होते हुए मुहल्ला क़स्साबान पहुंचेगा। जुलूस में आने वालों को किसी प्रकार का वाहन और डीजे की लाने की अनुमति नहीं होगी और ना ही किसी तरह की नारेबाजी करने की इजाज़त दी जायेगी।जुलूस में आने वालों से अपील की गयी है कि वे सफ़ेद कपड़े पहनकर आएं और अपने सर पर टोपी लगा कर हुजूर की मुहब्बत में खामोशी के साथ धीरे-धीरे दरूद शरीफ पढ़ते हुए जुलूस में चलते रहे। जुलूस में शामिल होने के लिए अलग-अलग कमेटियां बनाकर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारीयाँ दी गई हैं।    बैठक में अइम्मा-ए-तन्ज़ीम के सदर मौलाना इकरामुद्दीन,मुफ्ती जमील अहमद,अहमद हाफिज मुनीर, मौलाना अब्दुल वहीद अशरफी, मौलाना असगर, हाफिज मोहम्मद आरिफ, हाफिज जाकिर हुसैन सुलेमानी, मौलाना सलीम रिजवी, मौलाना मुमताज नईमी, मौलाना नौशाद, मेराज खान, हाजी नसीम, अजीज अहमद सुलेमानी, कयूम भाई, अता हुसैन कादरी, सनाउल्लाह खान, सिकंदर भाई, फुरकान अली समेत कई लोग शामिल हुए। 

2022-10-06 12:20:05