उन्नति परियोजना के तहत बीठनोक में डेयरी फार्मिंग प्रशिक्षण शुरू।




बीकानेर। ग्राम पंचायत बीठनोक में मनरेगा में 100 दिन पूर्ण कर चुके श्रमिकों के लिए उन्नति परियोजना के तहत डेयरी फार्मिंग का प्रशिक्षण गुरुवार को प्रारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह में आरसेटी के निदेशक दिनेश जैन ने कहा कि प्रशिक्षण में सरकार की विभिन्न योजना की जानकारी दी जाएगी। डेयरी फार्मिंग से आजीविका का विकास करने में दस दिवसीय प्रशिक्षण महत्वपूर्ण रहेगा। अग्रणी जिला प्रबंधक वाईएन व्यास ने कहा कि प्रशिक्षणार्थी पूर्ण गंभीरता से प्रशिक्षण लें। बैंक द्वारा प्राथमिकता से ऋण दिया जाएगा। आय वृद्धि के हिसाब से यह महत्वपूर्ण साबित होगा।


राजीविका के जिला परियोजना प्रबंधक राजेंद्र विश्नोई ने कहा कि महिलाओं के कौशल विकास के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियां आयोजित हो रही हैं।
जिला प्रबंधक लाइवलीहुड रघुनाथ डूडी ने बताया कि आरसेटी के माध्यम से सिलाई, टेलरिंग, ब्यूटी पार्लर आदि ट्रेंड्स के प्रशिक्षण करवाए जा रहे हैं।
एसबीआई के शाखा प्रबंधक सुनील पालीवाल ने बैंक की ऋण योजनाओं के बारे में बताया। बीठनोक के ग्राम विकास अधिकारी शक्ति सिंह ने कहा कि प्रत्येक पात्र तक योजनाओं का लाभ पहुंचे, इसके लिए समन्वित प्रयास किए जाएं। राजीविका के ब्लॉक इंचार्ज मनोज सैनी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।  कार्यक्रम का संचालन आरसेटी के कपिल पुरोहित ने किया। इस अवसर पर राजीविका की ममता शर्मा, सुमन व आसूसिंह व स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाएं और ग्रामीण उपस्थित थे।


2023-03-23 20:05:07