अब तक की बड़ी ख़बरें



 

1-प्रधानमंत्री ने आईटीयू के एरिया ऑफिस और इनोवेशन सेंटर का किया उद्घाटन। 6जी का दृष्टि पत्र भी लॉन्च। 

 

2-प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज भारत जी20 बैठक की अध्यक्षता कर रहा है और क्षेत्रीय दूरियों को कम करना हमारी प्राथमिकता है। तकनीकी दूरियों को कम करने में वैश्विक दक्षिण की अहम भूमिका है। आईटीयू का एरिया ऑफिस और इनोवेशन सेंटर इसमें काफी अहम साबित होगा। 
 

3-श्रद्धा और भक्ति का ये पावन-पुनीत अवसर। पीएम मोदी ने नवरात्रि की दी देशवासियों को बधाई। अमित शाह राहुल गांधी बडे़ नेताओं ने भी दी शुभकामनाएं। 
 

4-जीवंत संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है बिहार पीएम मोदी बोले-राज्य के सभी भाई-बहनों को बिहार दिवस पर हार्दिक बधाई। 
 

5-बिहार भारत का सिर है। हम इसकी प्रतिष्ठा को बहाल करने के लिए दृढ़ हैं-अमित शाह
 

6-कांग्रेस का केंद्र सरकार पर हमला। जयराम रमेश बोले-मोदी जी चुप्पी तोड़िए। अदाणी की जांच को JPC का गठन करिए। 
 

7-देश में फिर सिर उठा रहा कोरोना। बीते 24 घंटे में  के नए मामले फिर एक हजार के पार हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान संक्रमण के 1134 नए मामले दर्ज किए गए हैं। एक्टिव केस बढ़कर अब 7026 हो गए हैं।
 

8-संसद के बजट सत्र में हो सकती है कटौती। ओम बिरला और जगदीप धनखड़ की बैठकों से भी खत्म नहीं हुआ गतिरोध। 
 

9-दिल्ली में केजरीवाल सरकार का ₹78,800 करोड़ का बजट पेश। 26 नए फ्लाईओवर, मोहल्ला बस की शुरुआत। 2 साल में कूड़े के पहाड़ खत्म। वित्त मंत्री के बड़े ऐलान। 
 

10-दिल्ली पुलिस ने जब्त किए पीएम मोदी के खिलाफ लिखे गये 10000 पोस्टर। 100 से अधिक प्राथमिकी दर्ज। 6 गिरफ्तार। 
 

11-मनीष सिसोदिया को राहत नहीं। कोर्ट ने 5 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा। 
 

12-भूकंप से पाकिस्तान में 9 मौतें। तीव्रता 6.6 रही, केंद्र अफगानिस्तान में था। दिल्ली-NCR में दहशत में लोग घरों से भागे। बाहर गुजारी रात। 
 

13-इमारतों की नींव को दरका सकता है 6 से 6.9 तीव्रता वाला भूकंप। रिस्क जोन में है देश का 59 फीसदी हिस्सा। 
 

14-राजस्थान में चिरंजीवी योजना से लेकर राइट टू हेल्थ बिल तक। इन मास्टरस्ट्रोक्स के जरिए सत्ता में वापसी का दावा कर रहे CM गहलोत। 
 

15-सब का इलाज कर देंगे। उदयपुर और बीकानेर में अपराधियों की धरपकड़ पर बोले अशोक गहलोत। 
 

16-हरियाणा-पंजाब और राजस्थान में कल से फिर होगी बारिश। ओले भी पड़ेंगे। IMD ने राज्यों को किया अलर्ट। 
 

17-पूरी दुनिया के लिए 22 मार्च बेहद अहम दिन है। इस दिन अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक ब्याज दरों को लेकर अहम फैसला कर सकता है। भारतीय समयानुसार आज रात में फेड रिजर्व फैसले का ऐलान करेगा।
 

18-मामुली बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार। सेंसेक्स निफ्टी दोनों हरे निशान पर कर रहा है कारोबार। 
 

19-तीसरा वनडे-आस्ट्रेलिया की अच्छा शुरुआत के बाद हार्दिक पंडया ने झटके तीन विकेट, खेल जारी, 100/ 3 विकेट। 
 
 
 
 
 

2023-03-22 22:36:04