लखासर सर्किल को पुनः डूंगरगढ़ में शामिल किए जाने पर केंद्रीय मंत्री का जताया आभार।



 
बीकानेर। लखासर सर्किल को पुनः डूंगरगढ़ में शामिल किए जाने के संदर्भ में ग्रामीणों के एक प्रतिनिधि समूह ने मांगीलाल गोदारा की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से औपचारिक भेंट कर उन्हें साफा एवं माला पहनाकर आभार ज्ञापित किया। केंद्रीय मंत्री सांसद अर्जुन मेघवाल ने कहा कि हमारे संसदीय क्षेत्र की जनता के साथ किसी भी प्रकार का कोई अन्याय नहीं हो। क्षेत्र की हर समस्या के समाधान के लिए हम सदैव तत्पर हैं। डूंगरगढ़ क्षेत्र के युवा नेता मांगीलाल गोदारा ने बताया कि पूर्व में राज्य सरकार ने उप तहसीलों का सृजन किया था, जिसमें सूडसर उप तहसील में लखासर पटवार हलके के कई गांव सूडसर में शामिल कर दिए गए जोकि जन भावनाओं के विपरीत निर्णय था। ऐसे में लखासर मे 56 दिनों तक धरना प्रदर्शन सरकार पर विरोध और दबाव बनाकर लोकतांत्रिक तरीकों से अपने हक की आवाज उठाई और परिणामस्वरूप इस फरमान को राज्य सरकार द्वारा वापस लेना पड़ा। यह लोकतंत्र और एकता की बड़ी जीत है। मुकेश पूनिया, उत्तम नाथ सिद्ध, कान नाथ गोदारा, श्रवण कुमावत, पुन्मचन्द घिंटाला, खिंव सिंह भाटी, बंजरंग विश्नोई, विकास सारण सहित कई लोग मौजूद रहे। 

2023-03-22 21:00:09