सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित




बीकानेर। सड़क सुरक्षा समिति की शुक्रवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश ने कहा कि सड़क पर सुगम व सुरक्षित परिवहन की परिस्थितियां उपलब्ध करवाना संबंधित एजेंसियों की प्राथमिकता होनी चाहिए। पुलिस द्वारा चिन्हित ब्लैक स्पाट की सूची तथा सेफ्टी ऑडिट रिपोर्ट जिला स्तरीय समिति में साझा करें। परिवहन और अन्य विभाग ज्वाइंट विजिट कर इन स्थानों पर दुर्घटना की आशंका को कम करने के उपायों पर कार्य करें। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ढाबा संचालकों को रेडियम से लिखे बोर्ड लगवाने के लिए पाबंद करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि अवैध कट पुनः खोले जाते हैं तो संबंधित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई जाए। उन्होंने कहा कि चिकित्सा विभाग टोल नाकों परनेत्र ज्योति जांच कैंप लगवाना सुनिश्चित करें। बैठक में बताया गया कि राजमार्गों के साइड पर पड़े मलबे को हटा दिया गया है तथा इसकी नियमित मानिटरिंग की जा रही है। ट्रैफिक इंचार्ज रमेश सर्वटा ने बताया कि हेलमेट जांच अभियान नियमित रूप चलाया जा रहा है और चालान बनाने के साथ समझाइश गतिविधियां भी की जा रही है|अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जुगल माथुर ने बताया कि बसों पर स्पीड गवर्नर लगा दिए गए हैं। पशुपालन विभाग के साथ समन्वय करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गांवों के पशुओं के सींगों पर रेडियम टेप लगाई जा रही है। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश ने कहा विद्यार्थियों में सड़क नियमों के प्रति जागरूकता के लिए अभियान के रूप में गतिविधियां आयोजित हों। प्रार्थना सभा में इस संबंध में जानकारी दी जाए।उन्होंने सड़क सुरक्षा समिति के बिन्दुओं की अनुपालना करते हुए लिखित में रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। बैठक में अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी मुकेश गुप्ता, सीएमएचओ डॉ अबरार सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

2022-09-23 00:00:00