संभागीय आयुक्त की पहल-मिशन सितारे के तहत प्रशासनिक सेवा परीक्षाओं की तैयारी करेंगे 50 युवा।
बीकानेर। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन की पहल पर मिशन सितारे अभियान चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य प्रशासनिक सेवाओं में जाने वाले के इच्छुक 50 युवाओं का चयन कर इन्हें विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण देना तथा आवश्यक संदर्भ सामग्री उपलब्ध करवाना है। इसके लिए 20 और 21 मार्च को बाफना एकेडमी में प्री टेस्ट आयोजित हुआ। इसमें कुल 181 युवाओं ने पंजीकरण करवाया। दो दिनों में आयोजित परीक्षाओं के दौरान कुल 84 विद्यार्थी मौजूद रहे। इनमें से 50 युवाओं का चयन किया जाएगा। संभागीय आयुक्त ने बताया कि बीकानेर के अनेक युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं, लेकिन बेहतर मार्गदर्शन के अभाव में इनका चयन नहीं हो पाता। ऐसे युवाओं को सुनियोजित तरीके से प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से मिशन सितारे अभियान प्रारंभ किया गया है। इसके तहत सभी चयनित 50 युवाओं को आवश्यक संदर्भ सामग्री तथा प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया जाएगा। इनके लिए आवास सहित अन्य सभी आवश्यक सुविधाएं भी मुहैया करवाई जाएगी, जिससे बेहतर वातावरण में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकें। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की अतिरिक्त निदेशक रचना भाटिया कहा कि युवा अपना लक्ष्य निर्धारित करते हुए पूरे समर्पण के साथ इसकी प्राप्ति के लिए जुट जाएं। उन्होंने युवाओं से अपनी ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करने का आह्वान किया। इस दौरान नीरज बुडानिया, विक्रम बेनीवाल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पवार आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।