अब तक की बड़ी ख़बरें
🔸सैन फ्रांसिस्को में भारतीय दूतावास मे तोड़फोड़ को लेकर भारत ने जताया कड़ा विरोध। वांशिगटन तक पहुंची गूंज।
🔸UK के बाद US में खालिस्तानियों का उत्पात। वाणिज्य दूतावास पर बोला हमला।
🔸ऑस्ट्रेलिया में जनमत संग्रह करा रहे थे खालिस्तानी। भारतीयों ने बोला जोरदार हमला। दिया मुंहतोड़ जवाब।
🔸दिल्ली शराब घोटाला-BRS नेता के कविता से ED की पूछताछ खत्म। आज फिर बुलाया।
🔸बजट को लेकर एक बार फिर आमने-सामने केंद्र और दिल्ली सरकार। गृह मंत्रालय ने नहीं दी बजट को मंजूरी।
🔸भेष बदल कर विदेश भाग सकता है अमृतपाल। हवाई अड्डों पर हाई अलर्ट ।
🔸भारत का खालिस्तानी समर्थकों के खिलाफ कड़ा एक्शन। कनाडा के सांसद समेत कई लोगों के ट्विटर अकाउंट बैन।
🔸PM मोदी ने जापानी पीएम किशिदा को चखाया गोल गप्पे का स्वाद। लस्सी और आम पना का भी लिया आनंद।
🔸लंदन में तिरंगा का हुआ अपमान तो खफा हुए भारतीय सिख। ब्रिटिश हाईकमीशन के सामने किया प्रदर्शन। बोले-खालिस्तान का मंसूबा नहीं होने देंगे पूरा।
🔸मनीष सिसोदिया को राहत नहीं। राउज एवेन्यू कोर्ट ने बढ़ाई 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत। ईडी रिमांड भी हो सकता है एक्सटेंड।
🔸अमृता फडणवीस को रिश्वत की पेशकश करने वाली अनीक्षा के पिता अनिल जयसिंघानी गिरफ्तार। 8 साल से फरार था 8 राज्यों का वांटेड सट्टेबाज।
🔸उमेश पाल हत्याकांड-अतीक अहमद के गुर्गे मोहम्मद गुलाम के घर पर दिखा बुलडोजर का एक्शन। मां ने कहा- एनकाउंटर के बाद नहीं लेने जाऊंगी लाश।
🔸Pakistan-खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा हमला। रॉकेट से गाड़ी को बनाया निशाना। PTI नेता समेत 8 की मौत।
🔸राहुल गांधी से माफी के मुद्दे पर संसद में फिर हंगामा। दोनों सदनों की कार्यवाही मंगलवार तक स्थगित।
🔸रक्षाबंधन पर 10वीं और 12वीं की छात्राओं को मिलेगा स्मार्ट फोन। सीएम गहलोत की घोषणा।
🔸महाराष्ट्र में लागू होगी पुरानी पेंशन योजना। सीएम शिंदे के आश्वासन के बाद सरकारी कर्मचारियों की हड़ताल खत्म।
🔸कृषि मंत्री के साथ बैठक के बाद किसानों का ऐलान। कहा-20 दिन बाद करेंगे बड़ा आंदोलन।
🔸वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट में भारत 125वें पायदान पर। पाकिस्तान-बांग्लादेश हमसे बेहतर। फिनलैंड सबसे खुश। अफगानिस्तान सबसे नाखुश देश।
🔸श्रद्धा मर्डर-केस में पुलिस की कोर्ट में दलीलें पूरी। श्रद्धा के पिता बोले-आफताब को सजा मिलने के बाद ही बेटी का अंतिम संस्कार करूंगा।
🔸मुस्लिम लीग बोली-BJP का चुनाव चिन्ह बैन हो। सुप्रीम कोर्ट से कहा-भगवान ब्रह्मा, विष्णु, शिव से कमल के फूल का संबंध।
🔸कोरोना के इलाज के लिए केंद्र की नई गाइडलाइन। कोरोना मरीजों को एंटीबायोटिक्स ना देने का निर्देश। दिल्ली-NCR में H3N2 का अलर्ट।
🔸पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर पंजाब के पुलिस अधिकारियों पर एक्शन। तत्कालीन DGP, DIG और SSP पर कार्रवाई के आदेश।
🔸Weather: बेमौसम बारिश से बढ़ी किसानों की चिंता। केंद्र बोला-रबी फसलों को नुकसान। राज्यों की रिपोर्ट का इंतजार।
🔸 TMC ने राहुल गांधी को बताया पीएम मोदी का बड़ा प्रचारक।
🔸बेलगावी में कर्नाटक सरकार पर बरसे राहुल गांधी। कहा-कांग्रेस के नेता मिलकर करेंगे बीजेपी का सूपड़ा साफ।
🔸कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत। 10 अप्रैल तक बढ़ी अंतरिम जमानत। लखनऊ में चलेगा केस।
🔸सीएम गहलोत का दावा। कहा-राज्य के किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।
🔹यूपी WPL प्लेऑफ में पहुचने वाली तीसरी टीम। गुजरात को 3 विकेट से हराया। ग्रेस हैरिस ने खेली 72 रन की मैच जिताऊ पारी।