मुनि जिनविजय और पांडुलिपि संपदा की वर्तमान प्रासंगिकता विषय पर सेमिनार आज।
बीकानेर। कला एवं संस्कृति विभाग, राजस्थान सरकार के अंतर्गत राजस्थान प्राच्य विद्या प्रतिष्ठान, बीकानेर द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत आज प्रातः 10:00 बजे मुनि जिनविजय एवं पांडुलिपि संपदा की वर्तमान प्रासंगिकता विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का शुभारंभ होटल भंवर निवास, रामपुरिया हवेली में होने जा रहा है। कार्यक्रम को शासनश्री साध्वी चांद कुमारी जी का सान्निध्य प्राप्त होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय मंत्री, शिक्षा एवं कला-संस्कृति विभाग डॉ. बी.डी. कल्ला है। विशिष्ट अतिथि सुश्री चंद्रकला जैन, अध्यक्ष, जिला उपभोक्ता प्रतितोष आयोग, होंगी। कार्यक्रम में राजस्थान के अतिरिक्त दिल्ली, मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा से विद्वतजन सहभागिता करेंगे। इसके अतिरिक्त जापान एवं हावर्ड विश्वविद्यालय, अमेरिका से भी विद्वान सेमिनार से जुड़ेंगे एवं अपने विचार साझा करेंगे। प्रतिष्ठान के वरिष्ठ अनुसंधान अधिकारी डॉ. नितिन गोयल ने बताया कि प्रतिष्ठान द्वारा आयोजित यह राष्ट्रीय सेमिनार भारतीय इतिहास की विरासत पांडुलिपियों के महत्त्व एवं मुनि जिनविजय द्वारा दिए योगदान के महत्त्व को स्थापित करेगा। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण प्रतिष्ठान के यूट्यूब चैनल एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए किया जाएगा।