कथाकार सम्मेलन आज।




       
बीकानेर। अखिल भारतीय साहित्य परिषद्, बीकानेर महानगर इकाई  द्वारा अखिल भारतीय साहित्य परिषद् राज. जोधपुर प्रान्त का कथाकार सम्मेलन आज होटल राजमहल, रेलवे स्टेशन के सामने, बीकानेर में तीन सत्रों में आयोजित होगा। जिसमें व्रत कथाओं की महत्ता एवं संभावनाएं विषय पर बातचीत होगी। प्रांताध्यक्ष डॉ. अखिलानन्द पाठक ने बताया कि डॉ विपिनचंद्र, क्षेत्रीय संगठन मंत्री के मार्ग निर्देशन में  उद्घाटन सत्र प्रातः 10 बजे से 11.30 बजे तक होगा जिसका संचालन श्रीमती मोनिका गौड़ करेंगी । अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार एवं चिंतक अजमेर के हनुमान सिंह राठौड, मुख्य अतिथि श्री विजय मोहन जोशी, विशिष्ट अतिथि दीपक पारीक  सारस्वत अतिथि डॉ मदन केवलिया, वरिष्ठ कथाकार, बीकानेर होंगे।

जिलाध्यक्ष विनोदकुमार ओझा ने बताया कि तकनीकी सत्र 11.45 बजे से 1.30 बजे तक होगा जिसमें व्रत कथाओं का वाचन एवं परिचर्चा सत्र का मंच संचालन राजीव गौतम, सत्राध्यक्ष डॉ नीना छिब्बर कथाकार, जोधपुर होंगी । श्रीमती आशा शर्मा, श्रीमती स्नेहलता, ओमप्रकाश तंवर, श्रीमती इला पारीक, पूर्णिमा मित्रा, श्रीमती मधुबाला शर्मा व्रत कथाओं का वाचन करेंगी । इन पर परिचर्चा में श्रीमती संगीता सेठी, श्रीमती कृष्णा आचार्य, श्रीमती सुधा आचार्य, राजाराम स्वर्णकार, लालाराम प्रजापत, श्रीमती नीलम पारीक चर्चा करेंगे । तीसरा समारोप सत्र 3 बजे से  4.15 बजे तक होगा जिसका संचालन श्रीमती मनीषा आर्य सोनी करेंगी । सत्राध्यक्ष डॉ मदन सैनी, वरिष्ठ कथाकार, मुख्य अतिथि दिलीप पुरी, विशिष्ट अतिथि नरेश गोयल समाजसेवी, सारस्वत अतिथि श्रीमती बसंती पंवार कथाकार, जोधपुर रहेंगी ।


2023-03-18 23:41:09