जिले के 16 हज़ार असाक्षर 19 मार्च को बैठेंगे बुनियादी साक्षरता परीक्षा में। जिला कलेक्टर ने जारी किए दिशा निर्देश।



 
बीकानेरI बीकानेर जिले में 19 मार्च को आयोजित होने वाली बुनियादी साक्षरता परिक्षा एवं एसेसमेंट टेस्ट को ले कर जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद ने विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए हैं I जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला कलक्टर ने सभी उपखंड अधिकारियों एवं ब्लॉक साक्षरता मिशन प्राधिकरण के अध्यक्षों को इस परीक्षा के सफ़ल आयोजन का जिम्मा सौंपा है I जारी निर्देशों में जिला कलक्टर ने कहा है कि जिले के 16 हज़ार असाक्षर 19 मार्च को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक इस परीक्षा में भाग लेंगे जिनके लिए जिले के यू डायस में पंजीकृत विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है और संबंधित संस्था प्रधानों को केंद्र अधीक्षक घोषित किया गया है I जिला कलक्टर ने संबंधित मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को पाबंद किया है कि सभी पी ई ई ओ अपने क्षेत्रों में पूर्व से एन आई एल पी एप्प के माध्यम से पंजीकृत सभी असाक्षरो को परीक्षा में हर हाल में सम्मिलित करें I प्रत्येक ब्लॉक को 1778 परीक्षार्थियों को परीक्षा दिलाने का लक्ष आवंटित किया गया है I जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी हेतराम सारण ने बताया कि नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के पहले चरण में जिले के 16800 असाक्षर चिन्हित किए गए हैं जिनको स्वयंसेवकों द्वारा बुनियादी जानकारियां दी गई है, इनमें से 16 हज़ार असाक्षर 19 मार्च को परीक्षा देंगे जिनको नेशनल ओपन स्कूल की ओर से प्रमाण पत्र दिए जाएंगे I सारण ने बताया कि इस परीक्षा के माध्यम से लोग बुनियादी शिक्षा और जन्म तिथि का अधिकृत दस्तावेज प्राप्त कर सकेंगे जो विभिन्न प्रयोजनों में उपयोगी होगा I सहायक परियोजना अधिकारी महेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि परीक्षा केंद्रों की स्थापना, परीक्षार्थियों के नामों की सूची एवं भरे हुए परीक्षा आवेदन पत्र मय आधार एवं फोटो,रोल नंबर आवंटन,वीक्षक नियुक्ति, उत्तर पुस्तिका मुद्रण,जांच आदि कार्य पी ई ई ओ द्वारा करवाये जाएंगे I इसके लिए ब्लॉक स्तर पर संबंधित उप खंड अधिकारियों द्वारा ब्लॉक स्तर पर कन्ट्रोल रूम गठित किए जाएंगे जिसके प्रभारी संबंधित सी बी ई ओ एवं सहायक प्रभारी ब्लॉक समन्वयक होंगे,इसी प्रकार जिला स्तर पर जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी जिला स्तर पर प्रभारी होंगे I उल्लेखनीय है कि नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अन्तर्गत नेशनल ओपन स्कूल द्वारा आयोजित इस परीक्षा द्वारा बड़ी संख्या में जिले के लोग औपचारिक डिग्री प्राप्त कर सकेंगे इसी के लिये जिले में लगातार असाक्षर पंजीकरण का कार्य विगत 3 माह से चल रहा है I इस परीक्षा में शामिल होने के लिए जिले के लोग संबंधित परीक्षा केंद्र पर 19 मार्च तक भी अपना पंजीकरण करवा सकेंगे इस सम्बंध में सोमवार को जिले के ब्लॉक समन्वयकों की बैठक जिला साक्षरता कार्यालय में डी एल सी ई ओ हेतराम सारण की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें विस्तृत दिशा निर्देश दिए गए I

2023-03-13 22:14:33