स्व. लक्ष्मीनारायण रंगा की स्मृति में श्रद्धांजलि-पुष्पांजलि कार्यक्रम संपन्न।



 

बीकानेर। नगर के कीर्तिशेष हिंदी एवं राजस्थानी भाषा के वरिष्ठ साहित्यकार स्वर्गीय लक्ष्मीनारायण रंगा की स्मृति में आज शाम श्री जुबिली नागरी भण्डार ट्रस्ट के तत्वावधान में नगर के हिंदी, उर्दू एवं राजस्थानी भाषा के रचनाकारों द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन महारानी सुदर्शना आर्ट गैलरी नागरी भण्डार में रखा गया। श्री जुबिली नागरी भण्डार ट्रस्ट के व्यवस्थापक नंदकिशोर सोलंकी ने बताया कि इस श्रद्धांजलि-पुष्पांजलि कार्यक्रम में नगर के हिंदी, उर्दू एवं राजस्थानी भाषा के तीन पीढ़ी के तीन भाषाओं के रचनाकारों एवं कलाधर्मियों ने ने स्वर्गीय रंगा को पुष्पांजलि एवं श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार सरदार अली पड़िहार, अनवर उस्ता, डॉ. अजय जोशी, राजाराम स्वर्णकार, राजेन्द्र जोशी, सुधा आचार्य बाबूलाल बमचकरी, शारदा भारद्वाज, मौलाना अब्दुल वाहिद अशरफी, सागर सिद्दीकी, ज्ञानेश्वर सोनी, मोइनुद्दीन मुईन, मजीद खान ग़ौरी, हरी किशन व्यास, गौरी शंकर सोनी, गिरिराज पारीक, रमजानी मुन्नी और नसीम बानो सहित अनेक प्रबुद्ध जन मौजूद थे। अंत में 2 मिनट का मौन रखकर स्वर्गीय लक्ष्मीनारायण रंगा एवं बीकानेर रियासत की राजमाता सुशीला कुमारी जीके निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी अतिथियों द्वारा स्वर्गीय रंगा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रबुद्ध जनों द्वारा स्वर्गीय रंगाके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि कार्यक्रम का संचालन युवा साहित्यकार संजय आचार्य वरुण ने किया।


2023-03-13 22:02:03