अवैध निर्माण को रोकने की मांग।
बीकानेर। राजस्थान प्रदेश राजीव गांधी यूथ फेडरेशन ने बीकानेर शहर के अतिव्यस्त और संकडी तोलियासर भेरू जी की गली में अवैध निर्माण को रोकने की मांग की है। इस संबंध में फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद रमजान रंगरेज ने बीकानेर संभागीय आयुक्त नीरज के पवन जिला कलेक्टर नगर निगम आयुक्त नगर निगम महापौर को सचित्र ज्ञापन देकर बिना नगर निगम की अनुमति के रिहायसी घर को अंडर ग्राउंड मार्केट बनाया जा रहा है। रंगरेज ने दिए ज्ञापन में कहा कि निगम के नियमो की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। ऊंची रिहायशी बिल्डिंग बनाने का कार्य बिना पर्मिशन के रात में होली की छुट्टियों में कार्य कर अंडर ग्राउंड की पटिया भी षड्यंत्र पूर्ण तरीके से लगा दी गई है ।इस क्षेत्र में कोयलागली, भेरूजी गली में पूर्व में भी कई रिहायश क्षेत्र में मार्केट वी अंडर ग्राउंड प्रशासन की मिली भगत से बन चुके ही इस क्षेत्र में नियमो को ताक में रखकर बिना पार्किंग व्यवस्था के निर्माण हो गए अब हो रहे नियम विरुद्ध इस निर्माण को जनहित में रोक लगाकर सीज किए जाने की मांग की है। क्योंकि कभी भी बड़ा हादसा होने की संभावना है।