शब-ए-बारात पर मोमिनों ने की पूरी रात इबादत।
शब-ए-बारात पर मोमिनों ने की पूरी रात इबादत।
अपने गुनाहों के लिए किया अस्ग़फ़ार।
क़ब्रिस्तान में बुज़ुर्गों की क़ब्रों पर दी हाज़री।
बीकानेर। शब-ए-बारात के पवित्र मौके पर शहर भर के मुस्लिम मुहल्लों में पूरी रात रौनक़ रही। तमाम शहर की मस्जिदों को सजाया गया और लोगों ने पूरी रात जागकर इबादत की। इस्लामी मान्यताओं के अनुसार इस रात की बहुत एहमियत है और ऐसा माना है की इस रात में अल्लाह की बारगाह में इबादत करते हुए अपने गुनाहों की माफ़ी मांगने पर सभी गुनाह माफ़ हो जाते हैं और नेक दुआएं क़ुबूल होती हैं। बीकानेर की सभी मस्जिदों में इस मौके पूरी रात ख़ास नमाज़ों और दूसरी इबादतों का एहतमाम किया गया, वहीं महिलाओं ने घर पर ही रहकर अल्लाह की बारगाह में सजदा कर सभी की मग़फ़िरत की दुआएं की। शब-ए-बारात के अवसर पर रात को क़ब्रिस्तानों में भी भीड़ रही। लोगों ने अपने बुज़ुर्गों की मज़ारों पर जाकर चराग़ाँ किया, फूल पेश किये और फातेहा पढ़ कर उनके लिए दुआएं की।