डूंगर महाविद्यालय में क्लस्टर कैम्प आयोजित।
बीकानेर। राजकीय डूँगर महाविद्यालय में 17 प्लस एवं 18 प्लस आयुवर्ग के विद्यार्थियों के लिए मतदाता सूची में प्री-पंजीयन और पंजीयन के लिए शनिवार को क्लस्टर कैंप आयोजित किया गया। नोडल अधिकारी डाॅ.नन्दिता सिंघवी ने वीएचए ऐप के माध्यम से मतदाता सूची में पंजीयन संबंधी जानकारी दी। डॉ. शशिकांत, डॉ. केसरमल एवं डॉ. ललित वर्मा ने विद्यार्थियों को एप डाउनलोड करवाया। डॉ. सीताराम, डॉ. करबी शाह, डाॅ.सरिता स्वामी, डाॅ. निर्मल रांकावत और डाॅ.पवन कुमार ने मतदाता सूची में पंजीकरण के चार अवसरों, आवश्यक दस्तावेजों, पंजीयन प्रक्रिया, मतदान के महत्व और स्वीप के बारे में बताया।