ईरांस में आसींद उपखण्ड चंद्र प्रकाश वर्मा की अध्यक्षता में हुई जन सुनवाई।
आसींद-भीलवाड़ा। (मंजूर अहमद शेख) आसींद उपखंड की ग्राम पंचायत ईरांस में शुक्रवार को जिला कलेक्टर के आदेशानुसार क्षेत्र की जनसमस्याओं के प्रति निस्तारण के साथ ही राजस्थान की फलगेशिप योजनाओं की जानकारी आम आदमी तक पहुँचाने के लिये उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत ईरांस में जनसुनवाई की गई। जहाँ ग्राम की बिजली , पानी , सड़क सहित विद्यालय,नरेगा, सरकारी योजनाओं के फायदा नही मिलने की समस्याओं भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र ईरांस में सुनी। आसीन्द एसडीएम व तहसीलदार ने जनसुनवाई के बाद ईरांस पटवार मंडल के दो जगह मोके पर निरक्षण किया तथा रामपुरिया श्मशान भूमि आराजी नम्बर 25 रकबा 2.70 भूमि पर लम्बे समय अतिक्रमण के बारे मौका देखा। ईरांस में उपखंड अधिकारी चंद्रप्रकाश वर्मा, तहसीलदार भँवर लाल सेन, नायब तहसीलदार शांतिलाल शर्मा, सरपंच जुवारा भील, ईरांस पीओ गोपालस्वरूप वर्मा, ग्राम विकास अधिकारी नेमीचंद शर्मा, पटवारी अमर दीप कालियास, डॉक्टर सत्यनारायण मीणा सहित कई अधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे।