ऑल इंडिया रेलवे मैन्स फेडरेशन की कार्यकारणी समिति की बैठक।



 
जोधपुर। ऑल इंडिया रेलवे मैन्स फेडरेशन की कार्यकारणी समिति की बैठक 2 ओर 3 मार्च को जोधपुर में हुई। इस मीटिंग मे राष्ट्रीय कार्यकरणी में अहम मुद्दा न्यू पैंशन का विरोध रहा।
 
कॉम शिव गोपाल मिश्रा महामंत्री आल इंडिया रेलवे मैन्स फेडरेशन ने कहा हमने संकल्प ले लिए है ओल्ड पैंशन हर हाल में बहाल करके रहेगे। प्रधानमंत्री जी का नारा सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास केंद्र सरकार इस पर अमल करे और इस नारे को पूरा करते हुए सभी केंद्र और राज्य कर्मचारियों की ओल्ड पैंशन को बहाल करे। कॉम शिव गोपाल मिश्रा ने हुंकार बरते हुए कहा कि केंद्र सरकार जल्द पुरानी पैंशन लागू करे । अगर समय पर ये मांग नही माननी तो आगामी 21 जुलाई को देश के सभी केंद्र और राज्य कर्मचारी संसद का घेराव करेंगे।
       
कॉम वेणुगोपाल महामंत्री सेंट्रेल रेल्वे ने अपने उध्बोधन मे कहा आज देश मे सबसे ज्यादा हुआ रेल कर्मचारी है जो न्यू पैंशन ले रहे है देश मे सात लाख युवा रेल कर्मचारी वर्ष 2004 के बाद लगा वो अपने भविष्य के लिए न्यू पैंशन का विरोध कर अपना समय समय पर विरोध दर्ज करवा रहा है। ओल्ड पैंशन बहाली पर केंद्र सरकार समय रहते निर्णय नही लेती  है तो ऑल इंडिया रेलवे मैन्स फेडरेशन राष्ट्रीय कार्यकरणी एवं कॉम शिव गोपाल मिश्रा महामंत्री के आह्वान पर सबसे पहले रेल के कर्मचारी रेल का चक्का जाम करेंगे।

कॉम मुकेश माथुर महामंत्री नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन जयपुर ने कहा केंद्र सरकार ने न्यू पैंशन स्कीम पर अपना रुख स्पष्ट नही किया तो आने वाले चुनाव पर सभी कर्मचारी इस पर अपना विरोध दर्ज करेंगे। हम किसी राजनीति से सम्बंध नही रखते है। जो भी सरकार श्रमिक एवं कर्मचारी विरोधी नीतियां लागू करेगी तो ऑल इंडिया रेलवे मैन्स फेडरेशन एवं नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन उसका विरोध करेंगी। ऑल इंडिया रेलवे मैन्स फेडरेशन के आह्वान पर पूरे देश में 10 फरवरी से 20 फरवरी तक चले ओल्ड पैंशन बहाली के लिए हस्ताक्षर अभियान पर नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन से  तीन लाख हस्ताक्षर किया जिसे राष्ट्रपति मोहदय को ये भेजा गया। इस मीटिंग मे राष्ट्रीय कार्यकारिणी  मेंबर एवं अजमेर, बीकानेर, जयपुर ,जोधपुर के पाधिकारी एवं सदस्य के साथ सैकड़ो महिला मौजूद रही।

2023-03-03 19:38:04