क्षेत्रीय उप निदेशक 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार।



 
बीकानेर संभाग में एसीबी की कार्यवाही, क्षेत्रीय उप निदेशक 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार।
 

हनुमानगढ़। भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्‍यूरो (.सी.बी.) मुख्यालय के निर्देश पर हनुमानगढ़ इकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुये सुभाष सहारण क्षेत्रीय उप निदेशककृषि विपणन विभागहनुमानगढ़ अतिरिक्त चार्ज सचिवकृषि उपज मण्डीरावतसरजिला हनुमानगढ़ को परिवादी से लाख रूपये की रिश्वत लेते हुये गिरफ्तार किया है।भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशकने बताया कि ए.सी.बीकी हनुमानगढ़ इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि कृषि विपणन विभाग से मिलने वाली छूट पर अपनी रिपोर्ट कर जिला उद्योग केन्द्रहनुमानगढ़ को पत्रावली प्रेषित करने की एवज में सुभाष सहारण क्षेत्रीय उप निदेशककृषि विपणन विभागहनुमानगढ़ अतिरिक्त चार्ज सचिवकृषि उपज मण्डीरावतसरजिला हनुमानगढ़ द्वारा लाख रूपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है। जिस पर एसीबी बीकानेर के पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार विश्नोई के सुपरवीजन में एसीबी हनुमानगढ़ इकाई के उप अधीक्षक पुलिस रविन्द्र सिंह शेखावत द्वारा शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज मय टीम के ट्रेप कार्यवाही करते हुये सुभाष सहारण पुत्र राजाराम जाट निवासी कृषि मण्डी क्वाटररावतसरहनुमानगढ़ हाल क्षेत्रीय उप निदेशककृषि विपणन विभागहनुमानगढ़ अतिरिक्त चार्ज सचिवकृषि उपज मण्डीरावतसरजिला हनुमानगढ़को परिवादी से लाख रूपये की रिश्वत राशि लेते हुये गिरफ्तार किया गया है। एसीबी के महानिरीक्षक सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।

 


2023-03-03 16:13:20