ट्राई द्वारा उपभोक्ता संपर्क कार्यक्रम का आयोजन।



 

बीकानेर। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण-ट्राई क्षेत्रीय कार्यालय जयपुर द्वारा बीकानेर के सागर होटल में उपभोक्ता संपर्क कार्यक्रम आयोजित किया गया। उपभोक्ता संपर्क कार्यक्रम टेलीकॉम उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा ट्राई के महत्वपूर्ण उद्देश्यों में से एक है और इसी को ध्यान में रखते हुए समय.समय पर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में उपभोक्ता जागरूक संपर्क कार्यक्रम आयोजित जाता है। यह आयोजन मुख्य रूप से ग्रामीण लोगों एवं समाज के हाशिए के लोगों के लिए आयोजित किया गया, जिसमें करीब 110 लोगों एवं विद्यार्थियों भाग लिया।

ट्राई के सलाहकार श्यामसुंदर चांडक ने बताया की भविष्य में तकनीकी का विकास बहुत तेजी से होगा और बहुत सारी सेवाएं वर्चुअल आधार पर संचालित होगी जिसको देखते हुए उपभोक्ताओं को बहुत जागरूक और सूझबूझ के साथ में सेवाओं का उपयोग करना होगा जिससे उपभोक्ता के हित एवं उनकी डाटा की सुरक्षा हो सके। देश में 5ळ मोबाइल सेवा आने पर काफी संख्या में नई मोबाइल टावर लगना संभावित है। ऐसे में लोग टावर लगाने के नाम पर लोगों को धोखाधड़ी का शिकार बना सकते हैं ऐसे जालसाजी लोगों से बचकर रहना होगा।

कार्यक्रम में उपस्थित रामराज मीणा संयुक्त सलाहकार, जयपुर ने द्वारा ट्राई द्वारा उपभोक्ताओं के हितों में जारी किए गए रेगुलेशन एवं नियमों के बारे में जानकारी दी। मीणा ने बताया कि 5जी  सेवा आने पर 200 से 300 मीटर की रेंज में मोबाइल स्टेशन लगना होगा और लोगों में काफी मोबाइल सिगनल के बारे में काफी भ्रांतियां भी होंगी। मीणा ने बताया कि 5जी मोबाइल सेवा मिली मीटर बैंड में संचालित होगी। जोकि हमारी सूरज की रोशनी के बैंड से भी कम फ्रीक्वेंसी में संचालित है और हमारे देश में सिग्नल पावर अंतर्राष्ट्रीय निर्धारित मापदंड 10 वाट प्रति वर्ग मीटर का मात्र दस वे भाग के बराबर अर्थात एक व्हाट प्रति वर्ग मीटर से ज्यादा नहीं हो सकती।

इस कार्यक्रम में साइबर सिक्योरिटी के लिए अजीत सिंह पूनिया, एसोसिएट प्रोफ़ेसर गवर्मेंट इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर को गेस्ट स्पीकर के रूप में बुलाया गया। उन्होंने साइबर सिक्योरिटी के बारे में विस्तार से उपभोक्ताओं को बताया। उपभोक्ता संपर्क कार्यक्रम में  महाप्रबंधक ओ पी खत्री, राजस्थान राज्य के दूरसंचार उपभोक्ता, उपभोक्ता वकालत समूहों,सीएजी के प्रतिनिधियों, दूरसंचार सेवा प्रदाताओं के प्रतिनिधियों एवं विभिन्न उपभोक्ता संघों के सदस्यों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।


2023-03-01 15:10:19