पत्रकारिता रोटी के लिए नहीं राष्ट्र के लिए होनी चाहिए-आचार्यश्री



पत्रकारिता रोटी के लिए नहीं राष्ट्र के लिए होनी चाहिए-आचार्यश्री 

शाहपुरा में प्रेस क्लब भवन का लोकार्पण व जिला पत्रकार सम्मेलन संपन्न 

विधायक मेघवाल ने विधायक निधी से 10 लाख रू देने की घोषणा 

शाहपुरा-भीलवाड़ा (मंज़ूर अहमद शेख़) उपखंड स्तर पर निर्मित प्रेस क्लब भवन के द्वितीय फेज के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन शाहपुरा में अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के पीठाधीश्वर जगतगुरु रामदयाल जी महाराज की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। नवनिर्मित भवन में तीन नए कक्ष का निर्माण विधायक, राज्यसभा और लोकसभा सांसद मद से हुआ हैं। कार्यक्रम में जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन का भी आयोजन स्थानीय विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्रेस क्लब भीलवाड़ा के अध्यक्ष सुखपाल जाट स्थानीय पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी और राजपरिवार के मुखिया जयसिंह की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में जगतगुरु आचार्यश्री स्वामी रामदयाल जी महाराज की पदरवाणी नवनिर्मित प्रेस क्लब भवन में हुई। इस दौरान पत्रकारों द्वारा तथा अन्य श्रद्धालुओं द्वारा पुष्प वर्षा कर आचार्यश्री का स्वागत किया। लोकार्पण कार्यक्रम से पूर्व नवनिर्मित कक्ष में आचार्य श्री ने रामाक्षर लिखकर पत्रकारों के कल्याण का आशीर्वाद प्रदान करते हुए मुख्य अतिथि विधायक मेघवाल के साथ लोकार्पण पट्टिका का भी अनावरण किया। 

इस मौके पर आयोजित जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन में आचार्यश्री रामदयाल महाराज ने कहा कि पत्रकारिता रोटी के लिए नहीं वरन राष्ट्र के लिए होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज हमारा राष्ट्र वेदो के बजाय वेदना का होने लगा है। शास्त्र जलाने की घटनाएं होने लगी है। जो चिंताजनक है। पत्रकार इस दिशा में पहल कर जागरूकता करें। उन्होंने पत्रकारिता को मिशन बताते हुए समस्त पत्रकारों को आशीर्वचन कहते हुए बताया कि राष्ट्र की दिशा दशा सुनिश्चित करने में पत्रकार अपनी अहम भूमिका निभाते हैं। आचार्यश्री ने कहा कि पत्रकार रोटी के लिए नहीं राष्ट्र के लिए जीता है। उन्होंने कहां की सनातन राष्ट्र का गौरव सनातन संस्कृति और उनके प्रतीक चिन्हों से ही है। सनातनी प्रतीक चिन्ह का अनादर राष्ट्र का अनादर है। वसुदेव कुटुंबकम की विचारधारा वाले राष्ट्र की सदैव सभी की मदद करने का भाव भारत का रहा है। विपरीत परिस्थितियों में वैमनस्य की भावना रखने वाले राष्ट्रों की भी मदद करने का जो भाव सदियों से चला आ रहा है भारत राष्ट्र आज भी उसे संस्कृति को अपनाए हुए हैं।

इससे पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष चांदमल मूंदड़ा ने अतिथियों एवं जिला पत्रकार सम्मेलन में उपस्थित पत्रकारों का स्वागत किया। महासचिव मूलचंद पेसवानी ने प्रेस क्लब के 20 वें स्थापना दिवस के मौके पर अब तक का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए प्रेस क्लब में डिजीटल पुस्तकालय बनाने की महत्ती आवश्यकता प्रतिपादित की। 

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अतिरिक्त निदेशक अरुण जोशी ने राज्य सरकार द्वारा पत्रकारों के हित में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि कॉविड समय में सरकार द्वारा बुजुर्ग पत्रकारों के गुजर बसर हेतु पेंशन योजना शुरू की इसके साथ ही उन्होंने पत्रकारों को दी जाने वाली अन्य सुविधाओं रियायती दर पर भूखंड उपलब्ध कराने सहित अन्य जानकारियों को मंच से साझा किया। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेघवाल ने अपने संबोधन में बताया कि पत्रकार समाज का दर्पण है जो सही और गलत का सटीक चरित्र चित्रण प्रस्तुत कर देता है। परंतु पत्रकार सदैव अल्प सुविधाओं के बावजूद अनुशासित तरीके से अपने कार्य को संपादित करते हैं। उन्होंने स्वयं को पत्रकारों की मदद हेतु सदैव तत्पर रहने का अपना पुराना वादा बयां करते हुए प्रेस क्लब के नवनिर्मित भवन में अन्य निर्माण कार्य हेतु 5 लाख तथा लाइब्रेरी निर्माण हेतु 5 लाख की मंच से घोषणा करने पर सभी पत्रकार गणों द्वारा विधायक का आभार व्यक्त किया गया। 

विशिष्ट अतिथि भीलवाड़ा प्रेस क्लब अध्यक्ष सुखपाल जाट ने कहा कि पत्रकार अल्प मानदेय में सेवा कार्य में जुटे रहने वाला वह व्यक्ति है जो भौतिक युग में काफी पीछे हैं। उन्होंने राज्य सरकार की गाइडलाइन अनुसार शाहपुरा में पत्रकारों को रियायती दर पर भूखंड आवंटन की मांग रखी। विशिष्ट अतिथि पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी ने अपने संबोधन में बताया कि पूर्व में भी इस संबंध में मांग उठती रही है परंतु राज्य सरकार व जिला कलेक्टर से उचित मार्गदर्शन प्राप्त नहीं होने के कारण वे पत्रकारों की यह मांग पूरी नहीं करा पाए। उन्होंने प्रेस क्लब अध्यक्ष से ही उक्त गाइडलाइन की मांग करते हुए कहा कि उचित मार्गदर्शन मिल जाने पर नियमानुसार पत्रकारों को नगरपालिका भी आगामी बैठक में भूखंड उपलब्ध कराने में तैयार है।

कार्यक्रम के समापन में प्रेस क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गणेश सुगंधी ने अतिथियों पत्रकार सम्मेलन में उपस्थित पत्रकारों और भामाशाहों आभार व्यक्त किया।

शिक्षाविद व कवि सत्येंद्र मंडेला के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में व्यवसायी कमल मणियार, अखिल भारतीय बेरवा महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष लालाराम बेरवा, पंचायत समिति प्रधान माया जाट, अविविनिलि के सहायक अभियंता धर्मराज बैरवा, पुलिस उपाधीक्षक महावीर शर्मा, थानाधिकारी राजकुमार नायक, तहसीलदार रामकिशोर, नवग्रह आश्रम सेवा संस्थान अध्यक्ष हंसराज जाट, अंतरराष्ट्रीय डॉ कवि कैलाश मंडेला, संचिना कला संस्थान के अध्यक्ष रामप्रसाद पारीक, जीव दया समिति के संयोजक आतू खां कायमखानी, अणुव्रत समिति के अध्यक्ष तेजपाल उपाध्याय, सचिव गोपाल पंचोली, भाजपा अध्यक्ष बालूराम कुमावत, नगर अध्यक्ष राजेश पारीक, प्रेस क्लब उपाध्यक्ष रामप्रकाश काबरा, राजेंद्र पाराशर, सचिव भेरूलाल लक्षकार, कोषाध्यक्ष सूर्य प्रकाश आर्य, संगठन सचिव अनुज कांटिया, तथा संयुक्त सचिव रमेश पेसवानी, ब्लाॅक के अधिकारी व जनप्रतिनिधि सहित जिले के सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे।

 


2023-02-27 17:17:18