साहित्यकार हरदर्शन सहगल की जयंती पर 26 को होगा कार्यक्रम।
सोशल प्रोग्रेसिव सोसाइटी बीकानेर के अध्यक्ष नदीम अहमद नदीम ने बताया कि कीर्तिशेष साहित्यकार हरदर्शन सहगल की जयंती के अवसर पर उनके साहित्यिक अवदान पर चर्चा करने और युवा पीढ़ी को उनके साहित्य से अवगत करवाने के उद्देश्य से महाराजा नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम में 26 फरवरी को कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । कमला सहगल के सानिध्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ मदन केवलिया, मुख्य अतिथि सरल विशारद, विशिष्ट अतिथि जवाहर लाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी के उपाध्यक्ष बुलाकी शर्मा होंगे।
सोसाइटी के उपाध्यक्ष संजय जनागल ने बताया कि हरदर्शन सहगल के साहित्य पर शोध करने वाले नागौर के डॉक्टर भूपेश चौधरी सहगल के साहित्य में संवेदना विषय पर मुख्य वक्ता के रूप में अपनी बात रखेंगे । संयोजक साहित्यकार मुकेश पोपली ने बताया की स्वागत अध्यक्ष विवेक सहगल होंगें और कार्यक्रम का संचालन कथाकार मनीषा आर्य सोनी करेंगी।