चोरी घटना की फुटेज पुलिस पास उपलब्ध होते हुए नहीं पकडे जा रहे हैं चोर। पुलिस पर लग रहे हैं आरोप।
बीकानेर। चार फरवरी को जयपुर रोड स्थित गुरुकृपा ट्रेडिंग कंपनी की दुकान व गोदाम में चोरी की वारदात हुई थी। जिसके बाद मालिक करमीसर निवासी मूलाराम जाट द्वारा व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवायी गयी थी। अब आरोप है कि चोरी की घटना से जुड़े सबूत यानि सीसीटीवी फुटैज पुलिस के पास उपलब्ध हैं, जिसमें चोरी की घटना ट्रेस आउट भी हो गई। लेकिन पुलिस चोरों को नहीं पकड़ रही। इस संबंध में परिवादी मूलाराम ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर इसकी शिकायत की है। जिसमें मूलाराम ने बताया कि चार फरवरी को जयपुर रोड स्थित गुरुकृपा ट्रेडिंग कंपनी दुकान व गोदाम में चोरी हुई, जिसकी एफआईटार उसके द्वारा व्यास कॉलोनी थाना में दर्ज करवायी। परिवादी ने बताया कि वारदात के सीटीवी फुटैज पुलिस ने उसके सामने पड़ोसी से प्राप्त किये, अग्रिम कार्रवाई में पुलिस ने अभय कमांड से भी सीसीटीवी फुटैज प्राप्त किये। जिसमें एक पिकअप में लोहे की शट्टरिंग प्लेट्स और अन्य सामान जो उसके यहां से चोरी हुआ, उसमें भरा नजर आ रहा है। पुलिस द्वारा ट्रेस करने पर पता चला कि वो पिकअप गाड़ी फड़ बाजार में सोलंकी बूट हाउस गोदाम की गली में रात 3.15 बजे आकर रुकती और पास में खाली होती है, जिसके बाद गाड़ी वहां से वापस निकल जाती है। परिवादी ने बताया कि इसके फुटैज पुलिस ने सोलंकी बूट हाउस गोदाम में लगे सीटीवी कैमरे से प्राप्त किये, जिसमें छह से ज्यादा व्यक्ति ट्रेस हुए है और इस चोरी की वारदात में लिप्त पाए गएहै| परिवादी द्वारा एसपी को सौंपे ज्ञापन में बताया कि पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही और न ही कोई संतोष जनक जवाब दिया जा रहा है,जबकि चोर खुलेआम घूम रहे है।
2023-02-20 16:57:11