फिक्र-ए-मिल्लत ने केंडल मार्च निकाल कर दी शहीदों को श्रद्धांजलि।



 

बीकानेर-टीम फिक्र-ए-मिल्लत हेल्पलाइन सोसायटी, बीकानेर रजि. के बैनर तले पब्लिक पार्क स्थित शहीद स्मारक पर एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम रखा गया, जिसमे गुजिश्ता 4 साल पहले 14 फरवरी 2019 को जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय सुरक्षा कर्मियों को ले जाने वाले सी.आर.पी.एफ. के वाहनों के काफिले पर हुवे आत्मघाती हमले में शहीद हुवे 40 देश के वीर जवानों को दो मिनट के मौन के साथ मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गयी।

टीम फिक्र-ए-मिल्लत के उपाध्यक्ष अब्दुल क़दीर गौरी ने बताया कि कार्यक्रम मे शहीदों की याद में नारे लगाते हुवे कार्यक्रम में मौजूद युवाओ से शहीद वीर जवानों कुर्बानी से प्रेरित होने का आहवान किया गया।

कार्यक्रम में फिक्र-ए-मिल्लत के अध्यक्ष रफ्तार खान ने युवाओ को संबोधित करते हुवे कहा कि देश के प्रत्येक धर्म के युवाओं को  जातिधर्म के भेदभाव से उपर उठकर आम आवाम की मदद के लिए आगे आना होगा। तभी ये हमारा भारत देश प्रगति की ओर बढ़ेगा।

आज की इस कार्यक्रम में कुम्हार महासभा के जिलाध्यक्ष  रामलाल हलवाई, फ़िक्र-ए-मिल्लत के ख्वाजा हसन, अविनाश जनागल,आदिल रहमान,बरकत रँगरेज, एडवोकेट हैदर मौलानी, असलम दाऊदसर, मेहंदी हसन, वीरेंद्र रामावत, शाहिद खान कायमखानी, फारूक भाटी उदयरामसर, बब्लू खान, समीर ढूडी, अबरार खान कायमखानी, अनीस उस्ता, इरफान भाटी, अकबर शेख, अबरार रोशन व सर्व समाज के गणमान्य युवा उपस्तिथ रहे।

 


2023-02-15 11:38:31