राजस्थान बजट-2023-क्या कहते हैं लोग?
बजट-क्या कहते हैं लोग......
प्रोफेसर डॉ. अजय जोशी-शिक्षाविद और अध्यक्ष-उच्च शिक्षा विचार मंच
शिक्षाविद और उच्च शिक्षा विचार मंच के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. अजय जोशी ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा प्रस्तुत बजट के शिक्षा संबंधित प्रावधान स्वागत किया हैं। उनका मानना है कि इन प्रावधानों से प्राथमिक,माध्यमिक और उच्च शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। बजट में उच्च शिक्षा की गुणवता बढ़ाने की दृष्टि से जयपुर में फैकल्टी डेवलपमेंट संस्थान स्थापना करते से उच्च शिक्षा में शोध और अध्ययन की गुणवता में वृद्धि होगी।महाविद्यालयों की छात्राओं को देव नारायण स्कूटी वितरण योजना में बीस हजार के स्थान पर तीस हजार छात्राओं को स्कूटी का वितरण करने का प्रावधान भी योग्य छात्राओं को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से महत्वपूर्ण कदम है। टेलेंट हंट प्रतियोगिता के माध्यम से उतीर्ण छात्र छात्राओं को उच्च अध्ययन हेतु छात्रवृति देना,राजकीय महाविद्यालयों में आधारभूत संरचना का विकास करना और उनमें दिव्यांग जन छात्र- छात्राओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखने के कदम भी महत्वपूर्ण है।खेला पदक विजेताओं को प्राथमिकता के आधार पर खेल विभाग में ही नियुकि देने का प्रस्ताव भी स्वागत योग्य है। इससे खेल प्रतिभाओं को उनके अनुभव का लाभ प्राप्त होगा और प्रशिक्षण की गुणवता में वृद्धि होगी। युवाओं के व्यक्तित्व विकास हेतु जिला स्तर और राज्य स्तर पर युवा समारोहों का आयोजन का प्रस्ताव भी युवाओं के सर्वांगीण विकास की दृष्टि से उपयोगी है। बजट में प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रविष्ट होने वाले प्रार्थियों को बहुत बड़ी राहत दी गई है। अब उनको प्रतियोगी परीक्षा में प्रविष्ट होने पर किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना पड़ेगा। कुल मिलाकर शैक्षिक विकास और युवाओं के सर्वांगीण विकास की दृष्टि से यह बजट बहुत सार्थक और उपयोगी बजट है जो स्वागत योग्य है।
हीरालाल हर्ष-सीनियर एडवोकेट एवम सार्वजनिक प्रन्यास मंडल के पूर्व सदस्य
सार्वजनिक प्रन्यास मंडल के पूर्व सदस्य एवं शहर जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष एडवोकेट हीरालाल हर्ष ने राज्य के बजट को जन हितेषी और कल्याणकारी बताया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा लगातार पांचवें साल जन भावनाओं के अनुरूप बजट प्रस्तुत किया है। इससे आमजन में प्रसन्नता की लहर है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में विकास के नई इबारत लिखी गई है। यह बजट इस दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि इस बजट से सबसे ज्यादा लाभ युवाओं को होगा तथा इनकी ऊर्जा प्रदेश के विकास में काम आएगी। हर्ष ने मुख्यमंत्री द्वारा सामाजिक सुरक्षा, वृद्धजन कल्याण और खाद्य सुरक्षा की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किया है। कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों को सरकारी नौकरी की घोषणा सरकार का संवेदनशील निर्णय है।
प्रोफेसर डॉ. नरसिंह बिनानी-पूर्व प्राचार्य, चिंतक व लेखक एवं मल्टी स्किल डेवलपमेंट एसोसिएशन के डायरेक्टर
राजस्थान के बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूर्व प्राचार्य, चिंतक व लेखक एवं मल्टी स्किल डेवलपमेंट एसोसिएशन के डायरेक्टर प्रोफेसर डॉ. नरसिंह बिनानी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट में कोई नया टैक्स नहीं लगाना, बुजुर्ग पेंशन राशि में वृद्धि करना, उज्जवला योजना के लाभार्थियों को लाभ, विद्यार्थियों को सुविधाएं देना आदि अत्यन्त सराहनीय है। इसी प्रकार, पृथक से प्रस्तुत, कृषि बजट में किसानों के हितों से सम्बन्धित विभिन्न घोषणाएं करना स्वागतयोग्य है। इसके अतिरिक्त बजट में शिक्षा, चिकित्सा, उद्योगों, इंफ्रास्ट्रक्चर, स्वास्थ्य, परिवहन, ऊर्जा, जल, सिंचाई, पर्यटन, एमएसएमई आदि के संबंध में बजट प्रावधानों में वृद्धि व अन्य घोषणाएं करना सकारात्मक परिणाम देने वाले हैं। इसके साथ साथ कर्मचारियों, युवाओं, इकोनोमिक वीकर सेक्शन के लोगों, छात्र-छात्राओं, साहित्यकारों, बीपीएल श्रेणी वालों, गरीबों व पिछड़े वर्गों को शिक्षा व रोजगार के अधिक अवसर देने, मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का दायरा बढ़ाने, महिलाओं संबंधी घोषणाएं आदि निश्चय ही प्रशंसनीय है। राज्य के विभिन्न क्षेत्रों के लिए अधिक बजट प्रावधानों, छूटों, सुविधाओं आदि का एलान करना बहुत अच्छा है। लेकिन, इनका वास्तविक फायदा तो इनके सही क्रियान्वयन पर ही निर्भर करता है। अतः इन सभी घोषणाओं को धरातल पर लागू करने की महत्ती आवश्यकता है।
हाजी मकसूद अहमद-पीसीसी सदस्य एवम पूर्व महापौर
राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा आज बजट पेश किया गया जो अपने आप में निराला है इस बजट में किसान मजदूर युवा शिक्षा चिकित्सा यहां तक की पशुओ तक का भी ध्यान रखा गया है। उज्जवला योजना परिवारों को ₹500 सो रुपए में गैस सिलेंडर की घोषणा केंद्र सरकार के मुंह पर तमाचा है। मुफ्त फूड किट देने की घोषणा आम आदमी के लिए 100 यूनिट फ्री बिजली की घोषणा करना,किसानों को 2000 यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा, कालीबाई भील स्कूटी योजना के तहत 30 हजार स्कूटी देने की घोषणा, स्कूली बच्चों को 75 किलोमीटर तक यात्रा फ्री की घोषणा, छात्रों को आरटीई के तहत 9 वी से 12 वी तक फीस सरकारी खजाने से देने की घोषणा, स्कूली छात्रो को यूनिफार्म सरकारी खजाने से देने की घोषणा, व युवा वर्ग को 500 करोड युवा कल्याण कोष गठन करने की घोषणा, हर जिले में है 250 करोड़ की लागत से ऑनलाइन परीक्षा केंद्र खोलने की घोषणा, युवाओं को भर्ती परीक्षा में फ्री फॉर्म भरने की घोषणा ,युवा उघम योजना शुरू करना 1 लाख किसानों को तारबंदी अनुदान की घोषणा, कर्मचारियों के पदोन्नति के प्रावधान की घोषणा,संविदा कर्मियों को स्थाई करने की घोषणा स्वागत योग्य है।
डॉ सुरेंद्रसिंह-जिला संयोजक-भाजपा बजट टीम
आज राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा पेश किए गए राज्य बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता डॉ सुरेंद्रसिंह ने कहा है कि जिले से तीन मंत्री होने के बावजूद बीकानेर के लिए तीन ढंग की घोषणा नहीं करा पाए। बजट ने बीकानेरवासियो को निराश किया है ।बजट में बीकानेर के रेल फाटकों के समाधान का कोई जिक्र नहीं है , ना हाईकोर्ट बेंच है, ना ड्राई पोर्ट है, ना ही कोई आधारभूत ढांचे के विकास की बात। डॉ सिंह ने कहा कि बजट झूठ का पुलिंदा मात्र है। मुख्यमंत्री ने चुनावी घोषणाओं की तरह बजट घोषणा कर दी है यह धरातल पर कैसे उतरेगा इसका कोई जिक्र बजट में नहीं है।
मुहम्मद रमजान रंगरेज- प्रदेश अध्यक्ष-राजस्थान प्रदेश राजीव गांधी यूथ फेडरेशन
राजस्थान प्रदेश राजीव गांधी यूथ फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मुहम्मद रमजान रंगरेज ने आज राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा विधानसभा में पेश किए आम बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे राजस्थान के चौमुखी विकास वह सभी वर्गों के विकास के लिए बताते हुए आम बजट की सराहना की है। रंगरेज ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री ने राजस्थान के हर नागरिक के लिए हर क्षेत्र में बड़ी राहत दी है जैसा कहा था वैसा करके दिखाया बचत राहत बढ़त वाक्य में ही इस बजट में 50 यूनिट से 100 यूनिट घरेलू बिजली मुफ्त कर आमजन को राहत दी है वही चिकित्सा के क्षेत्र में मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के अंतर्गत सरकार की ओर से होने वाले 10 लाख तक के मुफ्त इलाज को बढ़ाकर ₹25 लाख करने से हर कमजोर व्यक्ति भी अपना इलाज आसानी से करवा सकेगा ।और फ्री जांचों के दायरों को बढाने देने से बहुत बड़ी राहत चिकित्सा के क्षेत्र में मिलेगी और गरीबी रेखा से जीवन यापन करने वाले परिवारों को ₹500 में गैस सिलेंडर देना सराहनीय कदम है पदक विजेताओं को खेल विकास में नियुक्तियां प्रस्तावित की गई शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में खेलकूद के क्षेत्र में 150 करोड रुपए का प्रावधान देने से नई खेल प्रतिभाओं को मौका मिलेगा वही सभी सरकारी भर्ती परीक्षा को निशुल्क करना। वह किसानों के लिए 2000 यूनिट बिजली मुक्त करना 30,000 सफाई कर्मियों की भर्ती वह एक लाख अन्य सरकारी नौकरियों नौकरियों की भर्ती से युवाओं को आशाओं का संचार हुआ है पूर्व में 20,000 स्कूटी सालाना दी जाती थी अब उनकी संख्या 30,000 करने से काफी छात्राओं व विकलांगों को मौका मिलेगा उनके लिए यह राहत भरा कदम है 50 लाख तक का स्टार्टअप करने वालों को स्टांप ड्यूटी को पूरी तरह से माफ करने से काफी राहत कदम है कुल मिलाकर राजस्थान सरकार का यह बजट ,युवा किसानों महिलाओं व आम जनता को समर्पित बजट है।
जतिन सहल-युवा भाजपा नेता
पिछले 4 वर्षों में सरकार ने 2722 घोषणाएं करी लेकिन उनमें से 50% भी पूरी नही कर पाए। इस बजट में ऐसा कुछ भी नही आया है कि हम महिलाओं को सुरक्षा कैसे देंगे, युवाओं के साथ सिर्फ सिर्फ धोका किया है। ये बजट हर वर्ग के साथ सरकार का झांसा है और कुछ नहीं है। इस बजट में ना बचत है, ना राहत है ना बढ़त ये सिर्फ और सिर्फ छलावा है।
अता हुसैन कादरी-पूर्व प्रदेश कोऑर्डिनेटर-राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी-अल्पसंख्यक विभाग
कांग्रेस नेता अता हुसैन क़ादरी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा पेश किये गए बजट को अच्छा बताते हुए कहा की ये बजट आम आदमी के हित में है और जनता को इससे फायदा पहुंचेगा। उन्होंने कहा की सीएम में सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए जन कल्याणकारी बजट पेश किया है।