जिला कलेक्टर ने उदयरामसर में विभिन्न सरकारी कार्यालयों का किया निरीक्षण।
जिला कलेक्टर ने उदयरामसर में विभिन्न सरकारी कार्यालयों का किया निरीक्षण।
बीकानेर। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बुधवार को उदयरामसर ग्राम पंचायत में विभिन्न सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की व्यवस्थाएं देखी और अध्यापकों की उपस्थिति जांची। उन्होंने कहा कि वार्षिक परीक्षाओं के मद्देनजर शिक्षण कार्य पूर्ण गंभीरता से किया जाए। अध्यापक नियमित रूप से आएं और निर्धारित समय तक शिक्षण कार्य करवाएं। आवश्यकता के अनुसार अतिरिक्त कक्षाएं निर्धारित की जाएं। उन्होंने कहा कि शिक्षण व्यवस्था का नियमित निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने स्कूल परिसर में साफ सफाई रखने तथा नॉर्म्स के अनुसार सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। विद्यार्थियों से चर्चा करते हुए उन्हें मनोयोग के साथ पढ़ने की सीख दी।
उन्होंने ग्राम पंचायत द्वारा संचालित सार्वजनिक पुस्तकालय का निरीक्षण किया तथा यहां अध्ययनरत विद्यार्थियों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि युवा पूर्ण समर्पण के साथ अपने करियर निर्माण की तैयारी में जुट जाएं। प्रशासन द्वारा आधारभूत सुविधाओं में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले में ऐसे 30 वाचनालय और बनाए जा रहे हैं।
उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। यहां दवाईयों और जांच की स्थिति, पुकार रजिस्टर, टीकाकरण आदि के बारे में जाना। उन्होंने यहां आंगनबाड़ी केंद्र का अवलोकन भी किया। यहां पोषाहार की स्थिति, नामांकन सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि खाद्यान्न की गुणवत्ता का पूर्ण ध्यान दिया जाए। उन्होंने श्री उदयराम जी गौशाला का निरीक्षण भी किया और यहां की व्यवस्थाएं देखी। इस दौरान हेमंत यादव साथ रहे।