दस दिवसीय नवरात्रि-दशहरा मेले में गीत संगीत तथा हास्य कार्यक्रम आयोजित।  




बीकानेर । ग्रामीण हाट में चल रहे दस दिवसीय नवरात्रि-दशहरा मेले में आज नवें दिन गीत संगीत तथा हास्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें दो अलग-अलग वर्गों (सीनियर व जूनियर) के प्रतिभागियों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया और विजेताओं को सम्मानित किया गया। आयोजन मार्गदर्शक प्रवीण गुप्ता, प्रशासनिक अधिकारी, जिला उद्योग केंद्र,बीकानेर ने बताया कि जिला प्रशासन तथा उद्यम प्रोत्साहन संस्थान (जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र), बीकानेर द्वारा आयोजित इस मेले में 50 से अधिक दुकानें सजी हैं । लघु व घरेलू उद्यमियों को प्रोत्साहन देने के लिए आयोजित इस मेले में खादी-उत्पाद, रेडीमेड गारमेंट्स, साड़ियां, खिलौने, हर्बल ब्यूटी प्रोडक्ट्स, फैशन ज्वेलरी,बुटीक, होममेड फूड प्रोडक्ट, प्रदूषण मुक्त कारें व टू व्हीलर,स्वास्थ्य परीक्षण व इन्वेस्टमेंट्स कंसलटेंसी की स्टॉल्स लगी हुई है। केंद्र/राज्य सरकार की विभिन्न लघु उद्योग प्रोत्साहन योजनाओं की संपूर्ण जानकारी भी आमजन को मेला स्थल पर दी जा रही है। मेले के सह-प्रायोजक उद्योग क्राफ्ट एवं पर्यावरण संस्थान,बीकानेर है। आयोजन प्रभारी पवन बोथरा ने बताया कि कल मेले के अंतिम दिन दशहरे के अवसर पर प्रदूषण मुक्त डिजिटल रावण दहन का अभिनव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मेले में हर शाम आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के विजेता प्रतिभागियों को भी कल सम्मानित किया जाएगा।

2022-10-04 10:27:10