भारतीय प्रलेखी विरासत के व्याख्यान का पोस्टर विमोचन।
बीकानेर। राजस्थान प्राच्य विद्या प्रतिष्ठान एवं केन्द्रीय पुस्तकालय, महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रमों की श्रृंखला में बुद्यवार 1 फरवरी को सांय 4ः15 बजे सुनी पढ़ी लिखी व्याख्यान श्रृखला के तहत व्याख्यान का आयोजन किया जायेगा। इस हेतु बैनर एवं पोस्टर विमोचन आज महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय प्रो. विनोद कुमार सिंह जी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्राच्य विद्या प्रतिष्ठान, बीकानेर के वरिष्ठ अनुसंधान अधिकारी डाॅ. नितिन गोयल, विश्वविद्यालय के पुस्तकालयाध्यक्ष उमेष शर्मा एवं उपकुलसचिव डाॅ. बिटठ्ल बिस्सा आदि उपस्थित रहे। व्याख्यान के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय नाट्य संस्थान के निदेशक प्रोफेसर आर.सी. गौड है। व्याख्यान का विषय भारतीय प्रलेखी विरासत की सुरक्षा, संरक्षण एवं प्रोन्नति है। व्याख्यान का प्रसारण आॅनलाईन/आॅफलाईन मोड दोनों में किया जायेगा। आॅनलाईन प्रसारण हेतु यूट्यूब एवं फेसबुक प्लेटफार्म से किया जायेगा। भाग लेने वाले रजिस्टर्ड प्रतिभागियों को सर्टीफिकेट प्रदान किया जायेगा। व्याख्यान आयोजन का स्थान प्राच्य विद्या प्रतिष्ठान, एम.एन. हाॅस्पीटल के सामने, करणीसिंह स्टेडियम के पास है।