नव नियुक्त शहर जिला अध्यक्ष विजय आचार्य का व्यापार मण्डल ने किया स्वागत।



 
बीकानेर। नव नियुक्त भारतीय जनता पार्टी बीकानेर के शहर जिला अध्यक्ष विजय आचार्य का पूराना शहर जिला कार्यालय, सीताराम द्वार, भैरवरतन काॅम्पलेक्श पर स्वागत समारोह कार्यक्रम रखा गया है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एडवोकेट तेजकरण गहलोत ने की।

एडवोकेट तेजकरण गहलोत की अध्यक्षता में विजय आचार्य को शहर जिला अध्यक्ष बनाये जाने पर उनको फुलमाऐ पहनाकर सीताराम द्वार के व्यापारीयों व मौहल्ले वासियों द्वारा भव्य स्वागत गया। विजय आचार्य ने कहा कि आप सभी व्यापारी भाईयों एव मोहल्ले वासियों का सहयोग एवं आर्शिवाद हमेशा इसी प्रकार बना रहे। सत्यनारायण शर्मा ने स्वागत समारोह में पधारे सभी व्यापारीयो एवं मोहल्ले वासियों का आभार व्यक्त किया। 
 
 
 
 
स्वागत समारोह कार्यक्रम में एडवोेकेट तेजकरण गहलोत, सत्यनारायण शर्मा, चेतन जी सुथार, प्रहलाद अग्रवाल, विश्वनाथ जनागल, जयशंकर मिश्रा, श्याम सुन्दर स्वामी, गुलाम फरीद, लाल चन्द भूतड़ा, ओम प्रकाश स्वामी, सत्यनारायण सुथार, मेहन्द्र ओझा, रामलाल बांदड़ा, मांगीलाल नाई, मुमताज अली चैहान, बिठल जनागल, मुलचन्द तंवर, रफीक मौहम्मद, गौरीशंकर देवड़ा, लक्ष्य गहलोत, राहूल गहलोत, कैलाश राठी, तरूण गहलोत, जुगलकिशोर, दुष्यन्त तावणियां, राजकुमार, महेन्द्र देवड़ा सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

2023-01-27 19:24:22