सेना दिवस प्रदर्शनी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित।
बीकानेर। जिला निर्वाचन कार्यालय के स्वीप प्रकोष्ठ द्वारा रविवार को दुर्गादास सर्किल के पास आयोजित सेना प्रदर्शनी के दौरान मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में सेना के जवानों को मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के बारे में बताया और ऑनलाइन पंजीकरण का प्रशिक्षण दिया गया। प्रतिभागियों को मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड करने, नाम संशोधन, दिव्यांग मतदाता के रूप में नाम दर्ज करने के बारे में बताया गया। स्वीप प्रकोष्ठ और इसकी गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई। लोकतंत्र में मतदान के महत्त्व के बारे में बताया।
इस दौरान निर्वाचन विभाग के स्टेट लेवल मास्ट्रर ट्रेनर डॉ. एस एल राठी ने मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के बारे में बताया। प्रदर्शनी में सेना के जवान, पूर्व सैनिक, स्कूली विद्यार्थी, एनसीसी कैडेट्स आदि मौजूद रहे। इस दौरान स्वीप हेल्प डेस्क स्थापित की गई।
इस अवसर पर स्वीप समर्पित सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारी कुलदीप सिंह, स्वीप प्रकोष्ठ के गोपाल जोशी, सुधीर कुमार मिश्रा तथा पवन खत्री मौजूद रहे।