विधानसभा को वित्तीय स्वायत्तता देने के लिए राजस्थान बना देश का पहला राज्य।



 
विधानसभा को वित्तीय स्वायत्तता देने के लिए राजस्थान देश का पहला राज्य बना है। अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन के समापन पर बृहस्पतिवार को बार-बार मदद की मांग कर रहे विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को आश्वासन देते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, मैं अध्यक्ष जी की बात टालता नहीं हूं। ये भी मेरी बात नहीं टालते हैं। विधानसभा के प्रस्तावों को हमारी सरकार सकारात्मक रूप से लेती है। मैं इस पर सहमत हूं।

विधानसभाएं चलाने के लिए वित्तीय सहायता की आवश्यकता होती है। मौजूदा नियमों के अनुसार, काफी सीमित बजट इनके पास रहता है। राजस्थान के विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी यहां तक कह चुके हैं कि वे पूरी तरह से हेल्पलेस हैं। उन्होंने सम्मेलन के पहले दिन, पहले ही भाषण में खुद की तुलना एक रेफरी से करते हुए कहा कि हम एक तरह से हेल्पलेस रेफरी हैं। हम सिर्फ सदन चला सकते हैं, कोई कार्यवाही में व्यवधान पैदा करते हैं तो उन्हें बाहर निकाल सकते हैं। इसके अलावा कुछ नहीं कर सकते। यहां तक कि हमें सदन को बुलाने का अधिकार भी नहीं है। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है।

2023-01-13 18:50:22