सामाजिक अंकेक्षण का प्रथम चरण संपन्न।




बीकानेर। सामाजिक अंकेक्षण का प्रथम चरण 31 ग्राम पंचायतों में शुक्रवार को संपन्न हुआ। जिला लोकपाल किशोर सिंह राठौड़ पंचायत समिति श्रीडूंगरगढ़ के दुलचासर और गुसाईसर बड़ा ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा में उपस्थित हुए, जहां उन्होंने ग्राम पंचायत के ग्राम वासियों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अपना पंजीयन करवाने के लिए प्रेरित किया।
 
जिला लोकपाल ने बताया कि मनरेगा के तहत 100 दिवस प्राप्त श्रमिको को 25 दिवस अतिरिक्त दिया जा रहा है। ग्राम सभा के लिए 10 प्रतिशत कोरम  पूर्ण करने हेतु ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत के अधिनस्थ अन्य विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों  को वह भी ग्रामसभा में उपस्थित हो इसकी सूचना हेतु निर्देश प्रदान किए, वहीलोकपाल जिला परिषद ने लूणकरणसर की कालू ग्राम पंचायत में ग्राम वासियों को सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं के लाभ के लिए स्वयं को सजग व पंचायत का सहयोगी बनने की प्रेरणा दी तथा जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वह गरीब तबके के ग्रामवासी जो अपना चिरंजीवी में पंजीयन नहीं कर सकते उन्हें अपनी ओर से या भामाशाह के सहयोग से निःशुल्क कार्ड बनावाए जाए।
 
इस अवसर पर दुलचासर ग्राम पंचायत सरपंच जनप्रतिनिधि मोडाराम महिया, सहायक विकास अधिकारी किशन नाथ सिद्ध और ग्राम विकास अधिकारी मनोज कुमार उपस्थिति रहे। वही श्री डूंगरगढ़ की दूसरी ग्राम पंचायत गुसाईसर बड़ा की ग्राम सभा में सरपंच सत्यनारायण, प्रधानाचार्य महिपाल पुनिया, ग्राम विकास अधिकारी हितेश कुमार उपस्थित रहे। ब्लॉक संसाधन मंजू पूनिया ने ग्राम सभा में अपनी रिपोर्ट पढ़कर सुनाई और उनके साथ ग्राम संसाधन व्यक्ति उपस्थित रहे। कालू ग्राम पंचायत में सरपंच प्रतिनिधि दौलतराम, ग्राम विकास अधिकारी मनीष गोदारा और ब्लॉक संसाधन व्यक्ति रामप्रताप उपस्थित रहे। ग्राम पंचायत कालू और गुसाईसर बड़ा ग्रामवासियों ने श्री किशोर सिंह राठौड़ का सम्मान भी किया। उन्होंने बताया कि जिले में 33 ग्राम पंचायत में 25 जनवरी को ग्राम सभा होगी जिसमे ग्राम का हर नागरिक इसका भागीदार बने।

2023-01-13 18:19:03