वरिष्ठ नागरिक समिति ने मनाया 36वाँ स्थापना दिवस।




बीकानेर। वरिष्ठ नागरिक समिति ने अपना 36वाँ स्थापना दिवस समारोह शिव मन्दिर प्रन्यास के सभागार में धुमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया। समारोह में मुख्य अतिथि डा. गौरव बिस्सा थे, अध्यक्षता डा. एस.एन. हर्ष ने की तथा कार्यक्रम संयोजक शिवनाम सिंह एवं महासचिव एस.पी. गुप्ता रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन व वन्देमातरम् गीत के साथ हुआ। मुख्य अतिथि डा. बिस्सा का माल्यार्पण का, शॉल ओढ़ा कर एव स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया गया। शिवनाम सिंह ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर 75 वर्ष से अधिक समिति के सदस्य श्याम सिंह, डा. ओ.पी. गोयल, दिनेश चन्द्र महेश, डा. बाल नारायण पुरोहित, सुन्दर लाल सेवग का तथा वैवाहिक जीवन के 50 वर्ष पूर्ण करने पर रामदेव अग्रवाल, डा. भवानी सिंह, डा. हनुमान सिंह तंवर का सम्मान किया गया। डा. बसन्ती हर्ष, श्रीमती कृष्ण वर्मा, मधुरिमा सिंह सहित अनेक सदस्यों ने भजन, गीत और काव्यपाठ किया। डा. एस.एन. हर्ष ने उपस्थित गणमान्यजनों का स्वागत किया। महासचिव एस.पी. गुप्ता ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा शिवनाम सिंह ने आभार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि डा. बिस्सा ने कहा कि समाज में वरिष्ठ नागरिकों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। सरकार, समाज और परिवार को मिलकर वरिष्ठ नागरिकों के हितों का ध्यान रखना होगा। क्योंकि हमारी संस्कृति वह संस्कृति है जिसमें वृद्धाश्रम का कोई स्थान नहीं है। वरिष्ठजनों और युवा पीढ़ी में बढ़ती दूरी को मिटाने के लिए आवश्यक है अनुभव और जोश में समुचित सामंजस्य बैठाना। कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन राजा सांखी द्वारा किया गया। समापन सहभोज के साथ हुआ।


2023-01-13 17:59:45