एशिया का सबसे बड़ा Auto Expo 2023 सजने को तैयार। कुछ घण्टे शेष। 114 कंपनियां भाग लेंगी।



 

ग्रेटर नोएडा में एशिया का सबसे बड़ा ऑटो एक्सपो फिर से सजने को तैयार है. कोरोना महामारी की वजह से इस ऑटो एक्सपो पर ब्रेक जरूर लगा था, लेकिन इस बार का ऑटो एक्सपो अब तक का सबसे बड़ा एक्सपो होने वाला है. ऑटो एक्सपो 2023  में देश और दुनिया की 114 कंपनियां हिस्सा ले रही हैं, जो साल 2020 के सबसे बड़े ऑटो एक्सपो में हिस्सा लेने वाली 108 कंपनियों के मुकाबले कहीं बड़ी संख्या है. हालांकि इस बार 2020 में ऑटो एक्सपो पहुंची कई कंपनियां नहीं पहुंच रही हैं, लेकिन उनकी जगह लेने के लिए नई और बड़ी कंपनियां आगे आ चुकी हैं. इस बार के ऑटो एक्सपो की शुरुआत 11 जनवरी से हो जाएगी. शुरुआती तीन दिन ऑटो एक्सपो में ऑटो कंपनियों और मीडिया के दिग्गजों का जमावड़ा होगा. गाड़ियों के रिव्यू होंगे और नए प्रोडक्ट पेश किये जाएंगे. आम जनता के लिए ऑटो एक्सपो 2023 को 14 जनवरी से खोला जाएगा. बता दें कि ये ऑटो एक्सपो साल 2022 में आयोजित होने वाला था. लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इसका आयोजन इस साल तक के लिए टाल दिया गया था. इस बार के ऑटो एक्सपो का मुख्य आकर्षण पेट्रोल डीजल की हाई-फाई गाड़ियां तो होंगी ही, इस बार इलेक्ट्रिक गाड़ियों की अच्छी खासी रेंज इस ऑटो एक्सपो में प्रदर्शन होने वाली है. इस ऑटो एक्सपो में चीनी कंपनियां भी हिस्सा लेंगी. इसके अलावा अमेरिकी कंपनियां भी अपनी खास गाड़ियों को पेश करने वाली हैं. ग्रेटर नोएडा में होने वाला ऑटो एक्सपो एशिया का सबसे बड़ा ऑटो एक्सपो माना जाता है।


2023-01-10 15:38:42