राजगढ़ विधायक जौहरीलाल मीणा का बेटा दीपक मीणा गैंगरेप के मामले में गिरफ्तार।



 
 
अलवर के राजगढ़ से कांग्रेस विधायक जौहरीलाल मीणा के बेटे दीपक मीणा को पुलिस ने गैंगरेप के मामले में गिरफ्तार किया है। विधायक का बेटे पिछले 6 महीने से फरार चल रहा है। दौसा की मंडावर पुलिस ने सोमवार को युवक को पॉक्सो कोर्ट में पेश किया। पॉक्सो कोर्ट ने 29 साल के दीपक मीणा उर्फ दिलीप उर्फ दीपू को 13 जनवरी तक जेल भेज दिया है। युवक के खिलाफ मार्च 2022 में मंडावर थाने में 10वीं क्लास में पढ़ने वाली नाबालिग ने मामला दर्ज कराया था। आरोप था कि दीपक ने दोस्तों के साथ मिलकर होटल में गैंगरेप किया। मामले में नेतराम और एक नाबालिग को पुलिस ने पहले ही पकड़ लिया था। नाबालिग पीड़िता के वकील विनोद बंशीवाल ने बताया कि विधायक के बेटे का नाम पुलिस ने जांच में हटा दिया था। पॉक्सो कोर्ट ने 190 की एप्लिकेशन में प्रसंज्ञान लेते हुए दीपक मीणा को गैंगरेप में शामिल मानते हुए गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।

आरोपी दीपक पुलिस से बचने के लिए छिपता फिर रहा था। इसे लेकर हाईकोर्ट में रिट लगाई कि पुलिस जानबूझकर गिरफ्तारी नहीं कर रही है। ऐसे में SP दौसा को 23 दिसंबर 2022 को तलब करते हुए कोर्ट ने दीपक को अरेस्ट करने के आदेश दिए थे। कोर्ट के आदेश की पालना में आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर पॉक्सो कोर्ट में पेश किया गया है। मामले की जांच महुवा डिप्टी एसपी ब्रजेश कुमार को सौंपी गई थी। महुवा डीएसपी ब्रजेश कुमार ने कहा कि पहले एफआईआर में दीपक मीणा का नाम नहीं था । बाद में पॉक्सो कोर्ट की सख्ती के बाद उसे अरेस्ट किया गया है।

फेसबुक पर हुई थी दोस्ती.....
FIR में बताया गया था कि फेसबुक पर नाबालिग की दोस्ती थूमड़ा (अलवर) निवासी विवेक शर्मा से हुई थी। विवेक ने लड़की से नजदीकियां बढ़ाईं और बहला-फुसलाकर 24 फरवरी 2021 को मंडावर थाना क्षेत्र की समलेटी पैलेस होटल में ले गया। वहां होटल में काम करने वाले युवक नेतराम और दीपक भी आए। साथ ही दो अन्य युवक भी वहां पहुंचे। पांचों ने मिलकर नाबालिग से गैंगरेप किया।
 
10वीं क्लास की छात्रा से होटल में हुआ था गैंगरेप.....
पुलिस ने बताया कि नाबालिग लड़की के परिजनों ने आरोप लगाया गया था कि छात्रा के साथ कई बार मंडावर के एक होटल में गैंगरेप किया था। आरोपी छात्रा को डरा धमका कर ब्लैकमेल भी कर रहे थे। पीड़िता का अश्लील वीडियो भी बनाया गया था। जिसके जरिए छात्रा को डराकर, जान से मारने की धमकी देकर बार-बार रेप किया गया था। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता के घर से नकदी और जेवरात भी चोरी करवाए गए थे। आरोप था कि पीड़िता ने आरोपियों को 15 लाख 40 हजार रुपए कैश और लाखों रुपए के जेवर भी दिए थे। परिजनों ने अलवर के रेणी थाने में कैश और ज्वेलरी को लेकर मामला भी दर्ज कराया था, लेकिन तब लड़की डरी हुई थी। पीड़िता से पैसे लेने की बात 2 मई 2021 की बताई जा रही है।

2023-01-09 21:28:48