सरकार की TV चैनलों को दो-टूक। कहा-खून, शारीरिक हमलों से संबंधित फुटेज व तस्वीरें दिखाना करें बंद।
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने सोमवार (9 जनवरी) को सभी टेलीविजन चैनलों को एक परामर्श जारी किया है। सरकार ने कहा कि टीवी चैनल परेशान करने वाले वीडियो और तस्वीरों के प्रसारण को दिखाना बंद करें। सरकार ने टीवी चैनलों को आगाह करते हुए प्रोग्राम कोड के खिलाफ खून, शवों और शारीरिक हमले की तस्वीरों को कष्टप्रद बताया है। मंत्रालय ने टेलीविजन चैनलों द्वारा विवेक की कमी के कई मामलों पर ध्यान दिए जाने के बाद यह सलाह जारी की है।