मुख्यमंत्री ने किया गांधीजी सिद्धांत प्रसारित बस एवं बैनर का विमोचन।




मौलाना आज़ाद विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस की है ये बस। 
प्रदेश के विभिन्न जिलों में करेगी सामाजिक जागरूकता मुहिम का प्रसार। 
 
 
जोधपुर। मौलाना आज़ाद विश्वविद्यालय, जोधपुर के सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शो व सिद्धांतों को अपनाते हुए तथा परीक्षा के तनाव एवं भय को दूर करने के लिए प्रदेश स्तर पर एक जागरूकता अभियान की शुरूआत की गई। इसी अभियान के बैनर व बस का शुभारम्भ जोधपुर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के हाथों किया गया। उन्होंने कहा कि इस तरह के सामाजिक कार्यक्रम न सिर्फ बच्चों में आत्मविश्वास का संचार करते हैं बल्कि महात्मा गांधी जैसे महापुरूषों के जीवन से प्रेरणा लेकर उन्हें उन जैसा बनने के लिए भी प्रेरित करते हैं। हमें जीवन में गांधीजी के बताये मार्ग पर चलना चाहिए।
     
मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन मोहम्मद अतीक ने बताया कि इस अभियान का मकसद बस के माध्यम से राजस्थान के विभिन्न जिलों में जाकर गांधीजी की बताई जीवन की महत्वपूर्ण बातों को आमजन, युवाओं व बुजुर्गो तक पहुंचाना है ताकि सामाजिक सद्भावना, कौमी एकता व आपसी भाईचारे की भावना को जन-जन तक पहुंचाया जा सके।

      यूनिवर्सिटी प्रेसिडेन्ट डॉ. जमील काज़मी ने कहा कि इस विशेष बस में गांधीजी के सिद्धांतों के प्रचार-प्रसार के साथ ही पूणे से आये देश के प्रसिद्ध मोटिवेटर व पर्सनलिटी डेवलपमेंट गुरू सय्यद सईद अहमद प्रदेश के सभी लोगों को व्यक्तित्व विकास की बारीकियां, कम्यूनिकेशन व कॉन्फिडेन्स स्किल तथा माता-पिता व बच्चों का आपसी मेलजोल कैसा हो? इस सम्बन्ध में जानकारी प्रदान करेंगे।

     इस मौके पर शहर विधायक मनीषा पंवार, सूरसागर विधानसभा प्रतिनिधि प्रोफेसर अय्यूब खां, नेताप्रतिपक्ष गणपत सिंह चौहान, पूर्व शहर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सईद अंसारी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष दक्षिण नरेश जोशी, समाजसेवी संदीप मेहता, जोधपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष दानिश फौजदार, व्यक्तित्व विकास विशेषज्ञ सय्यद सईद अहमद, सोसायटी महासचिव निसार अहमद खिलजी, यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार अनवर अली खान, सदस्य मोहम्मद साबिर, डॉ मोहम्मद आसिफ, मदरसा बोर्ड राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष आजम खान पठान, यूनिवर्सिटी से जुड़े मोहम्मद अमीन, डॉ. रेहाना बेगम सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
 

2023-01-07 21:00:24