समग्र शिक्षा अभियान: विज्ञान शिक्षकों का दो दिवसीय सेमिनार संपन्न।
बीकानेर। समग्र शिक्षा अभियान के तहत विज्ञान शिक्षकों का दो दिवसीय सेमीनार का शनिवार को संपन्न हुआ।राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्व विद्यालय में सभागार में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत आयोजित सेमीनार में जिले के विभिन्न विभागों में कार्यरत वैज्ञानिकों के छह व्याख्यान आयोजित हुए। इनमें वेटरनरी विश्वविद्यालय के डॉ. अशोक डांगी, डॉ. हेमन्त दाधीच, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज से डॉ. निरंजना रंगा, एनआरसीसी के वैज्ञानिक डॉ. शान्तनु रक्षित एवं फोरेन्सिक लैब से डॉ. राजकुमार मेहता ने अपनी वार्ताएँ प्रस्तुत की। वैज्ञानिकों ने अनुसंधान की कार्यप्रणाली एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण के विकास की आवश्यकता से परिचित करवाया। कार्यक्रम अधिकारी नरेन्द्र अग्रवाल ने कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में बताया। सेमीनार में जिले के 50 शिक्षकों की भागीदारी रही। अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक गजानन्द सेवग ने विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण के विकास का आह्वान किया। प्रतिभागियों ने कृषि अनुसंधान केंद्र का अवलोकन किया और इसकी गतिविधियों के बारे में जाना। कृषि वैज्ञानिक डॉ. शीशराम यादव ने केंद्र की गतिविधियों के बारे में बताया।