बीकानेर। 18वी राष्ट्रीय भारत स्काउट गाइड जंबूरी, रोहट (पाली) में शिक्षा मंत्री डॉ. बुलाकी दास कल्ला ने बीकानेर स्काउट गाइड के शिविर का अवलोकन किया ।
डॉ. कल्ला साहब ने बीकानेर शिविर में व्यवस्थाओं का जायजा लिया । उन्होंने स्काउट गाइड का उत्साह वर्धन किया। डॉ कल्ला ने इस सर्दी के मौसम में सावधानी रखने की सलाह दी। शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक अरविंद व्यास ने भी बीकानेर शिविर में बीकानेर दल का उत्साहवर्धन कियाl जंबूरी में देश विदेश के लगभग 37000 स्काउट गाइड, पदाधिकारी भाग ले रहे हैं l
इस जंबूरी उद्घाटन में पधारे राजस्थान के दल में पूर्व मंडल सचिव देवआनंद पुरोहित, पूर्व सहायक राज्य संगठन आयुक्त घनश्याम व्यास, सुगनाराम चौधरी, सी ओ जसवंत सिंह राजपुरोहित, घनश्याम स्वामी, मदन मोदी,अनिल व्यास अशोक व्यास, शंकर पुरोहित सहित बीकानेर मंडल के पदाधिकारी माननीय मंत्री जी के साथ शिविर निरीक्षण में शामिल थे l मंत्री महोदय ने राउमावि पूनरासर, धर्मास, गोपेश्वर विद्या पीठ आदि ग्रुप का निरीक्षण कर गिरिराज खेरीवाल,डॉ विनोद चौधरी, रामकृष्ण, भवानी शंकर, अमित चौधरी आदि यूनिट लीडर से चर्चा की।