ग्रामीण क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए राज्य सरकार प्रयासरत-मेघवाल



 

खाजूवाला दौरे पर रहे आपदा प्रबंधन मंत्री।

बीकानेर। आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने कहा कि  ग्रामीण क्षेत्र में आमजन हेतु मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए राज्य सरकार द्वारा विभिन्न विकास के कार्य करवाए जा रहे हैं।

मेघवाल ने गुरुवार को खाजूवाला दौरे के दौरान विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन करते हुए यह बात कही। आपदा प्रबंधन मंत्री ने खाजूवाला स्थित बिश्नोई धर्मशाला में टीन शेड का उद्घाटन किया तथा जनसुनवाई की।  उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी शिक्षा एवं चिकित्सा के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य हुए हैं। उन्होंने आमजन से राज्य सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने का आव्हान किया।इस अवसर पर ट्रस्ट के प्रधान प्रशांत सियाग के नेतृत्व में बिश्नोई समाज द्वारा मंत्री श्री मेघवाल का स्वागत किया गया।

आपदा प्रबंधन मंत्री ने एपीजे अब्दुल कलाम खेल स्टेडियम में वार्ड स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलने का आह्वान किया। आपदा प्रबंधन मंत्री ने कहा कि खेल के क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्र से खिलाड़ियों को आगे लाने के लिए राज्य सरकार द्वारा राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक आयोजित करवाए गए। खेल प्रतिभाओं की सुविधाओं के लिए अन्य  कार्य भी करवाए जा रहे हैं। 

मेघवाल ने खाजूवाला में गुरुद्वारा सभा में गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश उत्सव पर मत्था टेका। इस अवसर पर प्रधान बलदेव सिंह बराड़ ने उन्हें श्रोपा भेंट किया तथा प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया। आपदा प्रबंधन मंत्री ने गुरुद्वारा में सिख म्यूजियम देखा। मेघवाल  इस दौरान अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में भी शामिल हुए।

इस दौरान एसडीएम श्योराम, सीओ विनोद कुमार, तहसीलदार गिरधारी सिंह, बीडीओ राजेंद्र जोईया, नगरपालिका ईओ अभिषेक गहलोत, रामेश्वरलाल गोदारा, सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष ख़लील पड़िहार, संजय गिला, एडवोकेट रामकुमार तेतरवाल, भागीरथ तेतरवाल, 17 केवाईडी सरपंच सुरेंद्र सिंवर, पूर्व सरपंच पदमाराम चौहान, 2 एडीएम सरपंच मुखविंदर सिंह खोसा, दंतौर सरपंच खालिक खान, ओमप्रकाश मेघवाल, 20 बीड़ी सरपंच चेतराम भाम्भू, 3 पावली सरपंच भागीरथ, बिश्नोई समाज के धर्मपाल डेलू, सोहनलाल खोखर, मुकेश भादू, लाजपत थोरी, जितेंद्र थापन, कमलेश बिश्नोई सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।


2023-01-05 15:52:26