अब तक की बड़ी ख़बरें



 
 
1-परीक्षा पे चर्चा-बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए 27 जनवरी को मोदी सर की क्लास, 38.8 लाख ने कराया है रजिस्ट्रेशन। 

2-जी20 बैठक को लेकर सरकार की तैयारियां तेज। भारतीय संस्कृति से रूबरू होंगे विदेशी मेहमान। 

3-दुनियाभर में कोरोना से हो रही मौतों ने लोगों के बीच कोहराम मचा दिया है। बढ़ते कोरोना के मामलों को देख भारत में तैयारी तेज है। मंत्रालय के आज  आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 के 175 नए मामले सामने आए, जबकि सक्रिय मामले 2,570 हैं। 

4-राजनाथ सिंह ने अग्निवीर योजना को बताया गेमचेंजर, कहा-वे सुरक्षावीर के अलावा  समृद्धिवीर भी बनेंगे। 

5-छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं। भारतीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दी चीन को चेतावनी। 

6-कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को बुधवार को गंगाराम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पीटीआई के सूत्रों ने बताया कि सोनिया गांधी को नियमित जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

7-राम मंदिर के पुजारी के बाद अब राम मंदिर ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने की राहुल गांधी की तारीफ, कहा- RSS ने नहीं की निंदा। 

8-श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि एक नौजवान भीषण ठंड में देश में पैदल चल रहा है, ये प्रशंसनीय है। 

9-उतर प्रदेश: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का राहुल गांधी पर विवादित बयान, कहा-वो कौन सा जीवाणु हैं कि उन्हें ठंड नहीं लगती। 

10-गहलोत बोले-फिलहाल राजनीति से रिटायरमेंट नहीं। सरकार रिपीट होगी। 9 में 7 उपचुनाव जीते। भाजपा सरकार में रहते 8 में 6 हारी। 

11-गहलोत बोले मेरा 50 साल का राजनीतिक जीवन ईमानदारी से निकला है और मैंने अपने जीवन में कोई संपत्ति नहीं बनाई। उन्होंने कहा कि मेरे पास जो है वह जनता का दिया हुआ है।  आगे कहा कि युवाओं को राजनीति में आने के लिए ट्रेनिंग की जरूरत है। 

12-महाराष्ट्र की तीन सरकारी बिजली कंपनियों के हजारों कर्मचारी बिजली कंपनियों के निजीकरण के विरोध में बुधवार को 72 घंटे की हड़ताल पर चले गए। 

13-राजस्थान कांग्रेस-100 ब्लाॅक अध्यक्षों के नाम का ऐलान। गहलोत समर्थकों का दबदबा। 

14-मौसम-पहाड़ों सा सर्द हुआ राजस्थान। 3 शहरों माइनस में पारा, ठिठुरे लोग। 

15-गौतम अडानी-बस कुछ दिनों की है बात,एलन मस्क को पीछे छोड़ गौतम अडानी बन सकते हैं दूसरे सबसे अमीर शख्स। 

16-शेयर बाजार में गिरावट। सेंसेक्स में करीब 600 अंकों गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है बाजार। 

2023-01-04 21:10:02