महावीर इंटरनेशनल बीकानेर केन्द्र की ओर से 250 जरूरतमंदों को गर्म जैकेट वितरित।
बीकानेर। संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन की प्रेरणा से सोमवार को महावीर इंटरनेशनल बीकानेर केंद्र द्वारा दिनांक 02 जनवरी को वीर विजयचंदजी बांठिया के सौजन्य से 250 जरूरतमंदों को जैकेट्स का वितरण सरकार द्वारा पुनर्स्थापित कॉलोनी चकगरबी व शांति निवास वृद्ध आश्रम में किया गया। इस अवसर पर अति संभागीय उपायुक्त ए. एच. गौरी, तहसीलदार कुलदीप कस्वा, उप खंड अधिकारी, बीकानेर अशोक कुमार विश्नोई की विशेष सहभागिता रही। महावीर इंटरनेशनल बीकानेर केन्द्र के प्रतिनिधि मंडल ने संस्था के सेवा कार्यों से संभागीय आयुक्त नीरज के पवन को करवाया। संभागीय आयुक्त ने महाबीर इंटरनेशनल के सेवा कार्यो की मुक्त कंठ से प्रसंशा करते हुए,निरंतर सेवा कार्य में संलग्न रहने का आग्रह किया। महावीर इंटरनेशनल बीकानेर केंद्र अध्यक्ष जयचंदलाल डागा, सुमति लाल बांठिया, शिखरचंद, संतोष बांठिया, डॉ जे. एस. मेहता, विजय कोचर, विजयचंद बांठिया, विनोद बांठिया,गवर्निंग काउंसिल के सदस्य प्रवीण मित्तल, सुरेश गुप्ता,सचिव हेमन्त कुमार सिंगी व अतिथियों ने अपने हाथों से जैकेट का वितरण किया। महावीर इंटरनेशनल बीकानेर केंद्र के सदस्यों ने सोफिया स्कूल के पास स्थित घर परिवार से बेघर लावारिस वृद्धजनों को भी गर्म जैकेट प्रदान किए।
2023-01-03 19:51:39