पाँच सालों से लगातार पहले ब्लड डोनर बनें हुए हैं सैयद मुहम्मद इमरान।



 
 
बीकानेर। जमीअत-उल-ओलमा के सक्रिय कार्यकर्ता और समाज सेवी सैयद मुहम्मद इमरान ने हर साल की तरह इस साल भी अपना रिकॉर्ड क़ायम रखा और सुबह फ़जर की नमाज़ अदा करने के तुरन्त बाद निकल पड़े सम्भाग के सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम की ओर, जहाँ ब्लड बैंक का स्टाफ उनका इन्तज़ार कर रहा था। क्यूँकि आज भी सैयद मुहम्मद इमरान को पिछले पाँच सालों का नियम क़ायम रखना था और नए साल की शुरुआत रक्त दान से करनी थी। ग़ौर तालाब है की सैयद मुहम्मद इमरान पाँच सालों से लगातार अपने इस एहद पर क़ायम हैं, जिसके तहत उन्हें अपना ब्लड दान करना होता है। वे अब तक 23 बार रक्त दान कर चुके हैं।
 
 
 
 
 
पाँचों वक़्त की नमाज़ के पाबन्द सैयद मुहम्मद इमरान का कहना है की अल्लाह के बन्दों की ख़िदमत सबसे बड़ी इबादत है और अपने जिस्म का थोड़ा सा ख़ून देने से अगर किसी की जान बच जाती है तो, ख़ुदा को राज़ी करने का इससे बेहतर जरिया नहीं हो सकता।  सैयद मुहम्मद इमरान कोरोना के समय ही प्लाज़्मा दान करने और उसके प्रति जागृति पैदा करने में सबसे आगे रहे थे। आज भी उन्होंने सबसे पहले रक्तदान कर लोगों से अपील की है की आम लोग भी रक्तदान के प्रति जागरूक बनें और लोगों का जीवन बचाने में अपना योगदान दें। 

2023-01-01 21:17:03