पांच दिवसीय वैदिक संस्कार एवं योग शिविर सम्पन्न।



 
बीकानेर। राजस्थान प्रांतीय शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासभा और शिव-शक्ति परिवार के संयुक्त तत्वावधान में बालक व बालिकाओं के लिये आयोजित पांच दिवसीय  वैदिक संस्कार एवं योग शिविर में बीकानेर शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज के बच्चों के लिये पांच दिवसीय वैदिक संस्कार एवं योग शिविर सम्पन्न हुआ।  शिविर संयोजक आर के शर्मा ने बताया कि शिविर समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध व्यवसायी ऋषि कुमार शर्मा थे तथा अध्यक्षता महासभा अध्यक्ष सत्यदीप शर्मा ने की। इस अवसर पर योगाचार्य सुभाष चन्द्र शर्मा के निदेशन में प्रार्थना, यौगिक सूक्ष्म व्यायाम, योगासन, प्राणायाम, ध्यान का प्रदर्शन करते हुए संकल्प व शांति पाठ कराया।  उपस्थितों ने सूर्य नमस्कार के प्रदर्शन को काफी सराहा। आध्यात्म गुरू पं. रविप्रकाश ने बच्चों को विभिन्न मंत्रोच्चार करवाया। इस अवसर पर पुरूषोत्तम सेवक ने मंचस्थ अतिथियों व उपस्थितजनों का स्वागत किया। कार्यक्रम में सूर्य प्रकाश शर्मा ने गीत के माध्यम से बच्चों में जोशभरा वहीं पं. हुकमचंद शर्मा ने कार्यक्रम के प्रारंभ में गणेश वंदना करवाई । कार्यक्रम में जितेन्द्र कुमार अबोटी, पूर्व मरूश्री सत्येन्द्र शर्मा, महिला संयोजिका श्रीमती विजया शर्मा ने भी संबोधित किया।  मुख्य अतिथि ऋषि कुमार ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन नियमित रूप से होने से बच्चों में संस्कार बढ़ेगें तथा वर्तमान मोबाइल संस्कृति से दूर रहेगें। अध्यक्षता कर रहे सत्यदीप शर्मा ने कहा कि महासभा बच्चों व युवाओं के लिये और अधिक कार्यक्रम आयोजित करेगी और बच्चों में स्वास्थ्य व संस्कृति की ओर रूझान पैदा करेगी। उल्लेखनीय है कि शिवशक्ति सदन डागा मोहल्ला में सम्पन्न इस शिविर में पांच बालिकाओं सहित 30 शिविरार्थियों ने भाग लिया। शिविर समापन समारोह में उदयभानु शर्मा, सुधीर शर्मा, रमेश शर्मा, मनोज शर्मा, मनसा महाराज, दाउदयाल शर्मा सहित अन्य सहयोगियों का माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया गया।

2022-12-30 21:54:33